watch-tv

केंद्र ने बायसाइकिल पर 5 प्रतिशत किया जीएसटी, व्यापारियों ने पॉट्स पर भी टैक्स करने की मांग की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 अक्टूबर। केंद्र सरकार की और से पूरी साइकिल पर 12 प्रतिशत जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत करने का ऐलान किया है। हालाकि यह प्रपोजल अभी जीएसटी काउंसिल में अप्रूवल के लिए भेजा गया है। लेकिन दूसरी तरफ स्मॉल बायसाइकिल इंडस्ट्री द्वारा सरकार के एक तरफा फैसले पर ऐतराज जताया गया है। स्मॉल इंडस्ट्री के कारोबारियों का कहना है कि सरकार को पूरी साइकिल के साथ साथ पॉट्स पर भी जीएसटी पांच प्रतिशत करनी चाहिए। ऐसे हालातों में अकेली स्मॉल इंडस्ट्री पर बोझ पड़ेगा। यूसीपीएमए के प्रेजिडेंट हरसिमरनजीत सिंह लक्की ने बताया कि पहले पूरी साइकिल और पॉट्स दोनों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा पूरी साइकिल पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी करने का ऐलान किया है, जबकि पॉट्स पर 12 प्रतिशत ही रहेगा। लक्की ने कहा कि पूरी साइकिल पर जीएसटी कम करना अच्छा फैसला है, लेकिन स्मॉल इंडस्ट्री के साथ यह सरासर नाइंसाफी है। क्योंकि स्मॉल इंडस्ट्री पहले ही नुकसान में चल रही है। ऊपर से सरकार द्वारा ऐसे एकतरफा फैसले करके इंडस्ट्री को और नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले ज्यादा जीएसटी के कारण पूरी साइकिल पर जो जीएसटी की समस्याएं आती थी, वहीं बाद में पॉट्स में भी आएंगी। जिसके चलते सरकार को साइकिल पॉट्स में भी जीएसटी कम करने की जरुर है।

जीएसटी रिफंड पर सरकार दें ध्यान
हरसिमरन लक्की ने कहा कि जीएसटी रिफंड में व्यापारियों को काफी समस्या पैदा होती है। कई कई महीने रिफंड ही नहीं मिल पाता। ऐसे में सरकार को चाहिए कि रिफंड जल्द से जल्द किया जाए, ताकि व्यापारियों की समस्या कम की जा सके। क्योंकि इससे व्यापार को बेहद नुकसान हो रहा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार को इस तरफ ध्यान देने की जरुरत है।

Leave a Comment