watch-tv

खुशी राम एंड संस पर जीएसटी विभाग की टीम ने दी दबिश, दस्तावेजों की हुई चैकिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 अक्टूबर। सोमवार को लुधियाना के नामी रानी झांसी रोड पर स्थित खुशी राम एंड संस पर जीएसटी विभाग की और से दबिश दी गई। इस दौरान टीम द्वारा दस्तावेज चैक किए गए। वहीं करीब तीन घंटे की जांच के बाद टीम मौके से वापिस चली गई। बताया जा रहा है कि टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लेकर गई है, जिसकी जांच की जा रही है। हालाकि अभी रेड के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग को जीएसटी टैक्स में चोरी की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम हरकत में आई है। जानकारी के अनुसार फेस्टिवल सीजन के चलते जीएसटी चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते विभाग भी एक्टिव है। इसी कारण टीम द्वारा सोमवार को खुशी राम एंड संस की शॉप पर रेड की गई। जानकारी के अनुसार खुशी राम शहर के नामी स्वीट शॉप में से एक है। हाल ही में खुशी राम का नया स्टोर घुमारमंडी में खुला है। जिसकी ओपनिंग काफी धूमधाम से की गई थी।

कई अन्य व्यापारियों के यहां रेड की चर्चा
वहीं चर्चा है कि विभाग की और से सोमवार को खुशी राम के अलावा कई व्यापारियों के स्टोर व शोरुम पर भी दबिश दी गई है। जहां पर उन्होंने चैकिंग की। हालाकि इससे पहले भी पिछले दिनों टीम द्वारा शहर में कई जगह दबिश दी गई थी। हालाकि अभी किसी भी रेड में टैक्स चोरी जैसा कोई मामले का विभाग द्वारा खुलासा नहीं किया गया है।

Leave a Comment