watch-tv

अकाली दल की कोर कमेटी मंगलवार करेगी मीटिंग, उपचुनाव और SGPC चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 21 अक्टूबर। पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने 22 अक्टूबर को कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ कार्यालय में होगी। बैठक का नेतृत्व कार्यवाहक अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ करेंगे। बैठक में राजनीतिक मुद्दों के अलावा मंडियों में धान की खरीद को लेकर किसानों को आ रही समस्याओं पर भी चर्चा होगी। चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव SAD के लिए भी अहम हैं। क्योंकि इन चार सीटों में ही गिद्दड़बाहा सीट शामिल है, जो कि पार्टी का गढ़ रहा है। इस सीट के बनने के बाद से अधिकतर समय पर यहां पार्टी ने चुनाव जीता है। प्रकाश सिंह बादल इस सीट सीट से कई बार जीते हैं। वहीं, डिंपी ढिल्लों के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद से सुखबीर सिंह बादल भी लगातार इस सीट पर एक्टिव है। हरसिमरत कौर बादल खुद हलका संभाल रही है। वहीं, हीरा सिह गाबड़िया को बरनाला शहरी और इकबाल सिंह झूंदा बरनाला ग्रामीण के प्रचार प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Comment