करवा चौथ पर गोलियां मारकर बाप-बेटे की हत्या, 2 बच्चें हुए जख्मी, हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 21 अक्टूबर। होशियारपुर के चक्कोवाल ब्राह्मणा गांव में रविवार को करवा चौथ की रात बाप-बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इनके अलावा 2 बच्चे भी जख्मी हुए हैं। मृतक युवक अपने बड़े भाई के बेटे होने पर पिता के साथ हाल जानने के लिए अस्पताल में आए थे। बाहर निकलते ही अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। मृतकों की पहचान तलवंडी रईयां के रहने वाले अमरजीत (37) और उनके पिता कश्मीर सिंह (60) के रूप में हुई है। इनके अलावा अमरजीत के बेटे गुणराज और अमरजीत के भाई सुखजीत के बेटे शिवम को गोली लगी है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि उक्त लोगों ने 3 साल पहले नशे के कारोबार और गैरकानूनी हथियार रखने की शिकायत दी थी। इसी रंजिश में हमला किया गया है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भिजवा दिए हैं।

सरपंची को लेकर नहीं हुआ झगड़ा
भुल्लोवाल के डीएसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में हमला हुआ है। हम केस रजिस्टर कर रहे हैं। 2 लोगों की मौत हुई है, 2 बच्चे घायल हुए हैं। अभी शुरुआती जांच में सामने आया है कि इनका सरपंची को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। इनकी आपस में किसी और बात को लेकर रंजिश थी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना