हरियाणा : मंत्रालय बंटे, सीएम सैनी ‘ताकतवर’ साबित, गृह, वित्त, आबकारी समेत 13 से ज्यादा महकमे लिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विज समेत सभी मंत्रियों में ‘पावर-बैलेंस’ बनाते हुए बांटे गए विभाग, भाजपा नेतृत्व ने सैनी को ‘खुला’ मौका दिया

चंडीगढ़ 21 अक्टूबर। आखिरकार रातों-रात हरियाणा सरकार में मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए। कुल मिलाकर इस बंटवारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सबसे ज्यादा ‘ताकतवर’ साबित हुए हैं। उनके पास गृह, वित्त और आबकारी समेत 13 से ज्यादा मंत्रालय रहेंगे। यहां गौरतलब है कि इस बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद 17 अक्टूबर को सीएम सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इसके बाद रविवार देर रात मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए।
सीएम सैनी के बाद मंत्री अनिल विज को बिजली समेत 3 विभाग मिले। पिछली बार वह गृहमंत्री थे। विज के अलावा विपुल गोयल, श्याम सिंह राणा, कृष्ण कुमार बेदी, आरती राव और गौरव गौतम को 3-3 विभाग दिए। इसी क्रम में महिपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा और राव नरबीर सिंह को 4-4 विभाग मिले। जबकि कृष्णलाल पंवार, रणबीर गंगवा, श्रुति चौधरी और राजेश नागर को 2-2 विभाग दिए।
————-