watch-tv

शहर में रही करवाचौथ की धूम, चांद का दीदार कर सुहागिनों ने खोला व्रत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 20 Oct : करवाचौथ के त्यौहार को शहरवासियों ने पारंपरिक तरीके से पूरे उत्साह के साथ सैलिब्रेट किया। सहागिनों ने सुबह उठकर सरगी खाई पूजा-अर्चना कर अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। सोलह श्रृंगार कर पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखा। शाम को मंदिर जाकर बयां मिनसा, सास-ससुर और परिवार के बड़ों के पैर छूकर अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने रिवाज के मुताबिक थालियां बंटवाने की रस्म अदा की।परंपराओं की सारी रस्में अदा करने के साथ-साथ क्लबों में भी इस दिन की सैलिब्रेशन भी खास रही। पतियों ने भी अपनी पत्नियों के साथ इस दिन को यादगार बनाने के लिए त्यौहार को सैलिब्रेट किया और फोटो सैशन भी करवाए।
रात को आठ बजे के बाद चांद का इंतजार करते नजर आए। जैसे ही चांद की लालिमा नजर आई हर ओर मस्ती का माहौल रहा। चांद के दीदार के बाद अपने चांद का दीदार कर पति के हाथों पानी पीकर सुहागिनों ने व्रत खोला।

 

Leave a Comment