watch-tv

बढ़ता संकट : बम की धमकी से रविवार को फिर 20 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

7 दिन में 90 विमानों में बम की धमकियां, केंद्र ने डीजीसीए प्रमुख को हटा चुका, अब तक 200 करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली 20 अक्टूबर। फिलहाल देश में यात्री विमानों में बम होने की धमकी का सिलसिला जारी है। रविवार को 20 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया के छह-छह विमान भी इनमें शामिल हैं। यहां काबिलेजिक्र है कि शनिवार को 30 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली थी। इसके चलते सैकड़ों यात्री घंटों परेशान हुए। पिछले एक हफ्ते में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से अब तक 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। सीआईएसएफ, एनआईए और आईबी को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है।

वहीं, केंद्र ने शनिवार को डीजीसीए चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाते हुए कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया। इस बदलाव को धमकी वाले मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है। उधर, एविएशन मिनिस्ट्री एयरलाइंस को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में संसदीय समिति को जवाब दिया था। मिनिस्ट्री ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और एक्शन लिया जा रहा है। साथ ही कहा कि और ज्यादा जानकारी इकट्ठा की जा रही है और ऐसे कई मामलों पर कदम उठाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी साइबर यूनिट्स को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है। इनमें से ज्यादातर अकाउंट विदेश से ऑपरेट हो रहे हैं।

Leave a Comment