watch-tv

भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 30 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली 19 अक्टूबर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। यह धमकी पहले 6 फ्लाइटों को उड़ाने की बताई जा रही थी। लेकिन बाद में पता चला कि व्यक्ति द्वारा 30 फ्लाइट में शनिवार को बम होने की धमकी दी। इसमें इंडिगो, एअर इंडिया, अकासा, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एअर और एलायंस एयर शामिल हैं। पिछले एक हफ्ते में 50 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है, ये सभी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से एयरलाइंस को अब तक 80 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। नई दिल्ली में शनिवार शाम ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने सभी एयरलाइंस के सभी सीईओ के साथ बैठक की। इसमें झूठी धमकियों से निपटने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही यात्रियों की असुविधा और एयरलाइंस के नुकसान पर भी बात हुई। लगातार मिल रही धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया था। गृह मंत्रालय ने भी एविएशन मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Comment