परीक्षाएं दे चुके मुकेश का हो गया था हार्ट-फेल, मौत के सवा महीने बाद जन्मदिन पर आए नतीजे
नरनौल 19 अक्टूबर। वाकई कुदरत के खेल निराले होते हैं, दरअसल यहां एक परिवार में गहरे सदमे के बाद एक साथ दो-दो खुशखबरी आईं। दरअसल हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी और डी की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।
जानकारी के मुताबिक इन दोनों ही परीक्षाओं में नारनौल के युवक मुकेश का सलैक्शन हो गया था। विडंबना देखिए, नतीजे घोषित होने से करीब सवा माह पहले हार्ट अटैक से मुकेश की मौत हो चुकी थी। जब मोबाइल फोन पर दोनों सरकारी नौकरियों में चयन का मैसेज आया तो उसके परिजनों की आंखें बरसने लगीं।
परिजनों के मुताबिक मुकेश की मौत परीक्षाओं के परिणाम आने से 47 दिन पहले ही ह्रदय गति रुकने से हो गई थी। मुकेश का ग्रुप सी में चयन पटवारी के लिए हुआ था। सबसे बड़ी विडंबना देखिए, जिस दिन परीक्षाओं का परिणाम आया उस दिन मुकेश का जन्मदिन था। मुकेश का परिवार नारनौल के मोती नगर में रहता है। उनके पिता कारोबारी हैं। परिवार को नहीं पता था कि मुकेश ने कब फॉर्म भरा था। जब वह परीक्षा देने गया, तब जाकर परिवार को पता चला कि उसने नौकरी का फॉर्म भरा है।
मुकेश पढ़ाई में होशियार था, उसने रोहतक के वैष्णव कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की थी। वह सरकारी नौकरी के लिए घर पर ही तैयारी करता था। वह कभी किसी कोचिंग सेंटर में नहीं गया था। बता दें कि ग्रुप सी और डी में चयन से पहले मुकेश का लोको पायलट में चयन हुआ था। हालांकि उस समय भी उसने नौकरी ज्वाइन नहीं की थी। अब जब दो-दो नौकरियों में पास होने का मैसेज आया तो वह इस संसार में नहीं रहा।
———–