watch-tv

थ्रेट-फाइव : अब हैदराबाद-चंडीगढ़ फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मचा रहा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

यात्रियों को बाहर निकाल विमान किया आइसोलेट, हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

चंडीगढ़ 19 अक्टूबर। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फ्लाई नंबर 6-ई (108) में बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मचा रहा। इस बाबत सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की हैदराबाद से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई टीमें तैनात कर दीं। यहां गौरतलब है कि अक्टूबर महीने के दौरान ही इससे पहले फ्लाइट में बम होने की चार धमकियां मिल चुकी हैं।

बताते हैं कि ताजा मामले में एयरलाइन ने कहा कि धमकी के बाद चंडीगढ़ पहुंचने पर फ्लाइट को आइसोलेट किया गया। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यात्रियों को उतारा गया। विमान की जांच में किसी प्रकार की कोई चीज नहीं मिली। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है। हालांकि इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे।

उधर, लगातार मिल रही धमकियों के बीच दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक मामले में छह एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उधर, सरकार ने विमान में बम होने के फर्जी दावे करने वाले दस सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। मिनिस्ट्री ने कहा कि आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी साइबर यूनिट्स को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है। इनमें से ज्यादातर अकाउंट विदेश से ऑपरेट हो रहे हैं।

———–

Leave a Comment