watch-tv

मुद्दे की बात : राजधानी में बढ़ता प्रदूषण और गर्माती सियासत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर कोरी-सियासत नहीं, इच्छा-शक्ति से सहयोग करें राजनेता

सुप्रीम कोर्ट की चिंता और फटकार वाजिब ही थी, इस साल फिर देश की राजधानी में प्रदूषण-संकट बढ़ चुका है। बेशक अब उसको कम करने के लिए दिल्ली सरकार एक्शन-मोड में दिख रही है। सभी 13 हॉट-स्पॉट में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री राय का दावा है कि प्रदूषण की समस्या से निपटने को 21 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना था। जिसके तहत संबंधित विभागों ने काम शुरू कर दिया और वार रूम भी सक्रिय है। पराली को गलाने के लिए बायो-डिकम्पोजर का छिड़काव भी जारी है। साथ ही दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइटों पर धूल को नियंत्रित करने के लिए एंटी-डस्ट कैंपेन शुरू है। सभी हॉटस्पॉट पर ग्रीन वार रूम नजर रख रहा है। उधर, शुक्रवार सुबह इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में कोहरे की परत छाई दिखाई दी। यहां एक्यूआई 270 पर पहुंच गया, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया।

दोहरा-संकट देखिए, राजधानी में छठ पूजा से पहले यमुना नदी का हाल बेहाल है। जहरीले झाग नदी में दिखाई देने लगे हैं। ताजा वीडियो कालिंदी कुंज से सामने आया है। यहां यमुना नदी के पानी के ऊपर सिर्फ झाग ही दिख रहे हैं। दिल्ली बढ़ते वायु प्रदूषण से जूझ रही है और इसी बीच शुक्रवार को कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी पर जहरीले झाग तैरते दिखे। सुबह 8 बजे राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 293 तक गिरकर ‘खराब’ श्रेणी में आ गया। दूसरी तरफ, ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर सकारात्मक या सहयोगी रवैये की बजाए सियासी-हमले शुरु हो गए। भाजपा ने प्रदूषण को लेकर अब आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया है। भाजपा ने कहा है कि आप का प्रदूषण कम करने का कोई इरादा नहीं है और वे इस मुद्दे पर केवल आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलते हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में आप सरकार का प्रदूषण कम करने का कोई इरादा नहीं दिखा। प्रदूषण फिर से हानिकारक हो रहा है। नदी और हवा प्रदूषित हैं। लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह तो सिर्फ शुरुआत है। चार-पांच महीने बाद चुनाव हैं, मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को फिर से दिल्ली बनाने के लिए भाजपा को मौका दें।

ऐसे में भला आप भी कहां चूकने वाली थी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने फौरन पलटवार करते कहा कि विपक्ष को कुछ बोलने का हक ही नहीं है। हम प्लान तैयार कर रहे हैं, कुछ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भाजपा की सरकारें सो रही हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में भाजपा की सरकार सो ही रही है। केंद्र में भी भाजपा की सरकार सो रही है। उधर, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में हवा की गति कम हो रही है। तापमान तेजी से गिर रहा है। दिल्ली में कुछ जगहों पर प्रदूषण ज्यादा है। इसको देखते हुए विशेष कार्य योजना बनाने के लिए लोकल अधिकारियों की बैठक 1 बजे सचिवालय में बुलाई गई। जिससे विपरीत मौसम में भी हॉटस्पॉट की बेहतर निगरानी हो सके। इस गंभीर मुद्दे पर जानकारों ने तंज कसा कि कम से कम यहां तो सियासत नहीं होनी चाहिए। राजनेता इच्छा-शक्ति से काम करें, विपक्ष ऐसे संवेदनशील मामलों में सत्ता पक्ष के साथ सकारात्मक रवैया अपना गंभीर सुझाव रखे। पंजाब की मिसाल याद रखें, वहां राजनीतिक इच्छा-शक्ति के अभाव में बुड्‌ढे दरिया का प्रदूषण कैंसर का कारण बन गया। जबकि वरिष्ठ समाजसेवी संत सींचेवाल की इच्छा-शक्ति से काली बेई प्रदूषण मुक्त हो गई थी।

————-

Leave a Comment