शपथ लेने वालों में विज, आरती और श्रुति समेत 13 मंत्री, गौरव सबसे युवा, समारोह में मोदी-शाह और नड्डा समेत दिग्गज नेता पहुंचे
पंचकूला 17 अक्टूबर। हरियाणा में दूसरी बार बतौर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शपथ ली। वीरवार को यह शपथ ग्रहण समारोह यहां दशहरा ग्राउंड में रखा गया। समारोह में मुख्य अतिथि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। उनके अलावा समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह के साथ ही कई राज्यों के सीएम व डिप्टी सीएम भी शामिल हुए।
सैनी कैबिनेट में सोशल इंजीनियरिंग :
यहां गौरतलब है कि सीएम सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली। जिनमें सबसे ज्यादा पांच चेहरे ओबीसी वर्ग से हैं। जाट, ब्राह्मण और एससी वर्ग से दो-दो मंत्री बनाए गए। इसके अलावा पंजाबी, राजपूत और वैश्य बिरादरी से एक-एक मंत्री बनाया गया है। सीएम नायब सैनी के बाद अनिल विज ने दूसरे नंबर पर शपथ ली। वह पंजाबी समुदाय से आते हैं। तीसरे नंबर पर कृष्णलाल पंवार ने शपथ ली। वह अनुसूचित जाति से आते हैं। जबकि चौथे नंबर पर राव नरबीर ने शपथ ली। वह ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। काबिलेजिक्र है कि गौरव गौतम सबसे युवा मंत्री हैं।
इसी क्रम में पांचवें नंबर पर महिपाल ढांडा ने शपथ ली। ढांडा जाट वर्ग से अहम चेहरा हैं। छठे नंबर पर विपुल गोयल ने शपथ ली। वह वैश्य बिरादरी से संबंध रखते हैं। सातवें नंबर पर अरविंद शर्मा ने शपथ ली। वह ब्राह्मण बिरादरी से आते हैं। आठवें नंबर पर श्याम सिंह राणा ने शपथ ली। वह राजपूत समुदाय से आते हैं। नौवें नंबर पर रणबीर गंगवा ने शपथ ली। गंगवा ओबीसी समुदाय से संबंध रखते हैं। दसवें नंबर पर कृष्ण कुमार बेदी ने शपथ ली। वह एससी समुदाय से संबंधित हैं।