watch-tv

पंजाब में 4 जिलों की 8 पंचायत में दोबारा होंगे चुनाव, जल्द घोषित होगी तारीख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 16 अक्टूबर। पंजाब में मंगलवार को पंचायत चुनाव के दौरान कई जगह हिंसा, बूथ कैप्चरिंग व अन्य खामियां सामने आई थीं। जिलों के डिप्टी कमिश्नर से मिली रिपोर्ट के बाद इलेक्शन कमीशन ने 4 जिलों की 8 पंचायतों में पंचायतों के चुनाव दोबारा करवाने का फैसला लिया है। हालांकि दोबारा चुनाव कब होगा, इसकी तारीख घोषित नहीं की गई है। इस बारे भी जल्दी ही फैसला लिया जाएगा। जहां पर दोबारा चुनाव है, उनमें मानसा, फिरोजपुर, मोगा और पटियाला जिले की 8 पंचायतें शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मानसा की पंचायत मानसा खुर्द में सरपंच और 5 पदों को चुनाव दोबारा होगा। इसी तरह फिरोजपुर की गांव लोहके खुर्द में पंचायत का चुनाव दोबारा होगा। जिला मोगा की पंचायत कोटला मेहर सिंह वाला के पोलिंग बूथ नंबर 118 और 119 में दोबारा मतदान के आदेश दिए गए हैं। जिला पटियाला के गांव खुड्‌डा ब्लॉक (संगरूर), गांव पंचायत खेती राजू ब्लॉक भुनेरहेरी और गांव पंचायत करीम नगर में दोबारा चुनाव करवाने का फैसला लिया गया है।

वोटरों को मतदान में आई थी दिक्कत

इसी तरह निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है कि गांव पंचायत लखमीर के उत्तर, ब्लॉक मदमोट जिला फिरोजपुर का चुनाव रद्द होगा। क्योंकि वोटरों को मतदान करने में दिक्कत आई थी। इसके अलावा कमीशन ने उम्मीदवारों के मृत्यु की वजह से दो पंचायतों का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इनमें गांव पंचायत लंगोमहल ब्लॉक रामदास और ग्रांम पंचायत कल्लू सोहल ब्लॉक काहनुवान शामिल है।

Leave a Comment