watch-tv

डीआरआई द्वारा एयरपोर्ट पर 5 करोड़ की विदेशी करंसी के साथ माँ बेटा काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 15 Oct : डीआरआई ( डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस) लुधियाना की ओर से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 5 करोड़ वैल्यू की विदेशी करेंसी के साथ लुधियाना का कारोबारी माँ बेटे के पकड़े जाने से कारोबार जगत में हड़बड़ाहट का महौल है हलाकी कानूनी अड़चन के चलते बजुर्ग महिला को

गिरफ्तार नहीं किया गया। लेकिन इतनी बड़ी राशि लेकर दुबई जा रहा आरोपी गगन सिंगला की इस हरकत से सरकारी तंत्र भी हैरान है और मामले की जांच कर रही है उधर गगन सिंगला को चार दिन के डीआरआई रिमांड पर भेज दियाग गया है। जानकारी मुताबिक गगन सिंगला का लुधियाना फास्टनर मैन्युफैक्चरिंग के तहत नट बोल्ट बनाने का यूनिट है, लेकिन बीते कुछ समय से उसका नाम हवाला के साथ जुड़ रहा था। डीआरआई की ओर से उसे 5 करोड रुपए की विदेशी करेंसी के साथ अरेस्ट कर लिया गया है, तो अब चर्चाएं सही साबित होती प्रतीत हो रही हज

की ओर से गगन सिंगला को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गौर हो कि गगन सिंगला को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अत्यधिक विदेशी करेंसी के साथ अरेस्ट किया गया था। अब डीआरआई इस मामले में यह पड़ताल कर रही है गगन सिंगल को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तब उनकी मां भी साथ में थी लेकिन कानूनी अड़चन के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। डीआरआई अब ये पता लगा रही है कि उनके कारोबारियों के निजी संबंधों की हवाला के साथ काेई कड़ी तो नहीं थी।

Leave a Comment