watch-tv

कुल्हड़ पिज्जा कपल खिलाफ निहंगो का प्रदर्शन टला, कहा- शुक्रवार तक कार्रवाई हो, वरना रेस्टोरेंट बंद कराएंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 14 अक्टूबर। जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा के खिलाफ निहंग द्वारा आज किया जाने वाला प्रदर्शन 4 दिनों के लिए टाल दिया गया है। श्री वाल्मीकि जी महाराज के महोत्सव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। निहंग बाबा मान सिंह ने कहा कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक मामले में कार्रवाई नहीं करती तो, हम कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे। पुलिस अधिकारियों के साथ निहंगों की मीटिंग हो गई है। निहंग थाना डिवीजन नंबर-4 में पहुंचे थे। जहां से निकलने के बाद उन्होंने कपल को अल्टीमेटम दिया है। बीते दिनों निहंग बाबा मान सिंह अपने समर्थकों के साथ कपल के रेस्टोरेंट के बाहर इकट्ठा हुए थे। निहंग बाबा मान सिंह ने कल यानी रविवार को एक वीडियो जारी करके कहा था कि वह सोमवार को जालंधर पहुंच जाएंगे। जिसे भी कोई बात करनी है तो वह आकर हमसे कर सकता है। भलाई इसी में है कि आप इस मामले को ज्यादा बड़ा न बनाएं। पिछली बातों के आधार पर मैं आपको छोटे भाई की तरह समझाऊंगा।

कुल्हड़ पिज्जा कपल के पक्ष में बोली साध्वी देवी ठाकुर

वहीं, कुल्हड़ पिज्जा कपल के हक में हिंदू नेता साध्वी देवी ठाकुर ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पगड़ी पहनने के लिए कोई नियम नहीं है। अगर पगड़ी पहनकर कोई काम करना गलत है तो पब और बार में पगड़ी पहनकर मत जाएं। जो लोग मांस खाते हैं वो मांस छोड़ दें। अकेले उक्त कपल को ही क्यों टारगेट किया गया। ऐसा कहना कि सिखों के अलावा कोई और पगड़ी नहीं पहन सकता।

Leave a Comment