watch-tv

फिरौती न देने पर स्कूल प्रिंसिपल पर की फायरिंग, जवाबी फायर करने पर भागे बदमाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 14 अक्टूबर। बटाला के एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की कार पर दो लोगों ने रविवार रात गोलियां चला दी। गोली कार पर लगी और प्रिंसिपल बाल बाल बच गए, जबकि उन्होंने अपनी लाइसेंस रिवाल्वर से जवाबी फायर भी की, लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौका से जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। हुवे बटाला के मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ह्रपिंदर पाल सिंह संधु ने बताया कि वह अपनी फॉर्च्यूनर से कादिया राजपुतां के पंप से घर पर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक तेज रफ्तार कार उनकी कार के बराबर आ गई और उसमें बैठे एक युवक ने पिस्तौल से उन पर दो गोलियां चला दी। हरपिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत कार को ब्रेक लगाई और हमलावरों की कार आगे निकल गई। इसके तुरंत बाद अपनी पिस्तौल से उन पर जवाबी फायर की, लेकिन हमलावर भागने में सफल हो गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल हमले की कोई खास वजह समझ नहीं आ रही है, जबकि दो साल पहले उनको 10 लाख की फिरौती के लिए कॉल आई थी, जिसकी पुलिस शिकायत कर दी गई थी, तब प्रशासन ने सुरक्षा भी थी, दूसरा मेरी कई बार रेकी हो चुकी है, जिसमें कुछ समय पहले देर रात मेरे घर के गेट पर एक नकाबपोश युवक हाथ में पिस्तौल लेकर घर के अंदर झांकने की कोशिश कर रहा है, इसकी भी शिकायत पुलिस को दे दी गई थी, इसके अलावा इस जानलेवा हमले का कोई खास कारण फिलहाल समझ नहीं आ रहा है। फिलहाल पुलिस को जानकारी दे दी गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment