watch-tv

14वीं ‘ब्रह्म ज्योति विशाल शोभा यात्रा’ 15 अक्तूबर को दरेसी मैदान से निकाली जाएगी-अशवनी सहोता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 Oct : भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस-भारत की स्थानीय शाखा लुधियाना द्वारा वीर शिरोमणी कर्मयोगी अशवनी सहोता, राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक, भावाधस (रजि.) भारत की अध्यक्षता में ‘भगवान वाल्मीकि महाराज जी के प्रगट दिवस’ के उपलक्ष्य में 14वीं ‘ब्रह्म ज्योति विशाल शोभा यात्रा’ सम्बन्धी केन्द्रीय कार्यालय बूथ नं. 4, पार्किंग कम्पलैक्स के पीछे, जोन-ए, नगर निगम,लुधियाना मेेंं प्रैसवार्ता आयोजित कर पोस्टर-कार्ड प्रचार सामग्री रिलीज की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य कोषाध्यक्ष विजय मानव, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वरिन्द्र गागट, राष्ट्रीय संचालक यूथ विंग वीरश्रेष्ठ सोनू फुलांवाल, राष्ट्रीय सलाहकार नरेश सौदा, वरिन्द्र सिंह (काला स्वामी), सिकंदर चौहान, नेता जी सोंधी, मोहनवीर चौहान, टोनी सहोता, सुरिंद्र बाली, चंद्र शेखर सहोता, प्रांतीय कन्वीनर-पंजाब राजेश दैत्य, भावाधस एजुकेशन बोर्ड राष्ट्रीय संचालक नीशू घई, राष्ट्रीय सचिव तथा प्रांतीय प्रभारी एजुकेशन बोर्ड अभय सहोता, प्रांतीय प्रभारी भावाधस यूथ विंग कर्ण बाली, प्रांतीय संयोजक लेबर विकास बोर्ड राजू शेरपुरीया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य-भारत सर्ववीर गुलशन डिमाना, दीपा सभ्रवाल, बिट्टू मट्टू, नरेश सौदा, लाला प्रवीन, वजिन्दर फोकल पुवाईंट, अजय कालड़ा,मैनपाल डुलगच, विजय फरमाये, बिट्टू डुलगुच, रमेश घई, नरेश सहोता, अर्जुन सिंह सहोता, बिट्टू गिल, विक्की चौहान, बिट्टू पार्चा (डाबा), संजय असुर, विक्की ईडबलयूएस कलोनी व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सहोता, भावाधस यूथ विंग-पंजाब प्रदीप टांक, रोनी बैनीवाल, गौरव गागट, मनी मूंग, तरुण सहोता, अनुज चौहान, अरुण डुलगुच, भावाधस वाईस प्रधान पंजाब जतिंदर घावरी, भावाधस सैकेट्री पंजाब अजय सभ्रवाल, भावाधस यूथ विंग उपाध्यक्ष पंजाब बंटी गुगलीया को, जिला संयोजक सुनील लौहट, शाखा अध्यक्ष राजन सभ्रवाल, हरविन्द्र सिंह पातर, राजन मेहरा, भावाधस कार्यालय सचिव राजेश मट्टू, संदीप गौतम आदि विशेष रूप में शामिल हुए।

 

इस अवसर पर अशवनी सहोता ने कहा कि ‘भगवान वाल्मीकि महाराज जी का पावन प्रगट दिवस’ के उपलक्ष्य में 15 अक्तूबर 2024 दिन मंगलवार को 14वीं ‘ब्रह्म ज्योति विशाल शोभा यात्रा’ दरेसी मैदान से अयोजित की जाएगी, जिस में 200-250 झांकीया आर्कषण का केन्द्र और भगवान वाल्मीकि जी के जीवन तथा पावन रामायण पर अधारित होगी। यह ‘विशाल शोभा यात्रा’ दरेसी मैदान से अरंम्भ होकर पुरानी सब्जी मण्डी चौक, मालीगंज चौक से प्रताप बाजार, मीना बाजार, माता रानी चौक जोन-ए, घंटा घर चौक, गिरजा घर चौक, गुड़मण्डी चौक, घास मण्डी, डिवीजन नंबर-3 से इस्लामीयां स्कूल रोड से होती हुई घाटी वाल्मीकि चौक भगवान वाल्मीकि ब्रह्मालय (मंदिर) लुधियाना में महाआरती 504 दिव्य ज्योतियों के साथ श्री तपेकेश्वर महादेव महाआरती सेवा परिवार द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा सम्पन होगी।

Leave a Comment