ओपीडी का समय भी घटा दिया, आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल के चलते लिया है फैसला
चंडीगढ़ 13 अक्टूबर। पीजीआई चंडीगढ़ जाने की सोच रहे मरीजों और तिमारदारों के लिए चिंताजनक जानकारी सामने आई है। वहां ओपीडी में सोमवार से नए मरीजों के कार्ड नहीं बनेंगे। यह फैसला आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लिया गया है, जो पिछले तीन दिनों से जारी है।
जानकारी के मुताबिक आउटसोर्स हॉस्पिटल अटेंडेंट और सफाई कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए दाखिल मरीजों और इमरजेंसी सेवाओं में रुकावट ना आए, इसके लिए विशेष योजना तैयार की गई है। आउटसोर्स हॉस्पिटल अटेंडेंट के प्रेजिडेंट राजेश चौहान ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नए मरीजों के इलाज में समस्या होने वाली है। हालांकि वे इस स्थिति से खुश नहीं हैं, लेकिन मजबूरी में उन्हें हड़ताल जारी रखनी पड़ रही है।
उन्होंने रोष जताया कि पीजीआई प्रशासन से पिछले आठ महीने से अपनी मांगें पूरी कराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन केवल आश्वासन ही मिल रहा है। वर्तमान में पीजीआई में करीब 1600 वार्ड अटेंडेंट कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं।
व्यवस्था चरमराने लगी : सोमवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या 10 हजार तक पहुंच सकती है, जो मौजूदा स्टाफ के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। सफाई कर्मियों की हड़ताल ने पूरी सफाई व्यवस्था को प्रभावित किया है और इमरजेंसी सहित कई क्षेत्रों में कचरा फैल गया है। बाथरुम की सफाई समय पर नहीं हो रही है। मौजूदा स्टाफ को डबल शिफ्ट में काम करने के लिए कहा गया है, लेकिन इसके बावजूद सफाई में सुधार नहीं हो रहा है।
पीजीआई प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ओपीडी में नए मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, केवल फॉलोअप केस ही देखे जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिया गया है। पहले से की गई रजिस्ट्रेशन को भी रद कर दिया गया है। इलेक्टिव सर्जरी सहित अन्य सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी। सोमवार से ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का समय भी सुबह 8 से 10 बजे तक सीमित कर दिया गया है। कैंसर मरीजों की कीमोथैरेपी पहले की तरह जारी रहेगी और ट्रॉमा, आईसीयू व इमरजेंसी सेवाएं भी चलती रहेंगी।
साथ ही, जीएमएसएच-16 और जीएमसीएच-32 समेत पड़ोसी राज्यों से अपील की गई है कि अगले आदेश तक मरीजों को रेफर ना करें। पीजीआई ने कहा है कि वे हालातों पर नजर रखे हुए हैं और जैसे ही कोई बदलाव होगा, जानकारी प्रदान की जाएगी।
———