watch-tv

चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस को हिदायत, छोटे अपराधों पर भी तत्काल हो कार्रवाई , FIR में लापरवाही पर होगा एक्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 13 अक्टूबर। पंचायत चुनाव से ठीक पहले पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पटियाला रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है। उन्होंने अधिकारियों को साफ कर दिया है कि छोटे-मोटे अपराधों और नशा तस्करों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। एफआईआर दर्ज करने में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। प्रदेश में आज शाम पांच बजे पंचायत चुनाव प्रचार थम जाएगा। 15 तारीख को 13 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग होगी। उसी दिन शाम को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।

फील्ड में पुलिस की मौजूदगी दिखनी चाहिए, नाके लागए

DGP ने कहा कि इस समय हमारा लक्ष्य पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना है।​​ इसके लिए इलाके में नाके लगाए जाए। एरिया में पुलिस की मौजूदगी दिखनी चाहिए। किसी जगह पर कोई झगड़ा या विवाद होता है तो पुलिस तुरंत पहुंचनी चाहिए। इन सब कामों के लिए रिजर्व में पुलिस रखी जाएगी। इस तरह से चुनाव की प्लानिंग की जाए। इसके अलाव छोटे क्राइम जैसे स्नैचिंग, लूट या फिरौती की कॉल या ड्रग का मामला है। यह चीजें लोगों को काफी तंग करती हैं। ऐसे मामलों में SH0, DSP व SSP की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी । एनडीपीएस एक्ट में पकड़े गए आरोपी अगर जेल से बाहर है तो उन पर बार बार कार्रवाई की जाए। उनकी प्रॉपर्टी अटैच की जाए। लोगों से आने वाली सूचना तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Comment