watch-tv

उत्तर प्रदेश में 5वें वर्ष भी विद्युत् दरो में बढ़ोत्तरी नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लखनऊ 11 अक्टूबर: ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने उत्तर प्रदेश में लगातार 05वें वर्ष भी विद्युत् दरो में बढ़ोत्तरी न होने पर विद्युत उपभोक्ताओं को बधाई दी है

ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से और माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों की मेहनत, पुरुषार्थ एवं सक्षम प्रबंधन का नतीजा है कि:

उत्तर प्रदेश में इस वर्ष (2024-25) भी बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। राज्य में लगातार पाँचवें वर्ष सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए देय बिजली की टैरिफ दरें अपरिवर्तित रहेंगी। इतना ही नहीं अन्य अनेक लाभ अनेक प्रकार के उपभोक्ताओं को दिये जाएँगे। जैसे:

 

1.विदेश के साथ निर्यात करने वाले जो उद्यमी ग्रीन टैरिफ़ का लाभ लेते हैं उनकी दरों में कमी आयेगी। जो उद्यमी इसका लाभ ले रहे हैं उनकी इनपुट कॉस्ट में इससे कमी आएगी ।

2.सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन का सस्ता टैरिफ (एलएमवी-11) अब राज्य सड़क परिवहन के ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर भी लागू होंगे। जो हमारे बस अड्डे EV बसों की चार्जिंग का कार्य कर रहे थे उनकी भी दर में काफ़ी कमी आएगी।

3.क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) पर मेट्रो रेल सेवाओं के समान दरें लागू होंगी। अर्थात् यह सस्ता होगा।

4.आईटी/आईटीईएस उद्योग (150 kv तक) अब एचवी-2 औद्योगिक टैरिफ दरों के लिए पात्र हैं। अर्थात् आईटी उद्योग की दरें सस्ती होंगीं।

5.स्मार्ट मीटर के डिस्कनेक्शन और रीकनेक्शन के लिए लगने वाला 50 रुपये का शुल्क समाप्त कर दिया गया है।

 

Leave a Comment