watch-tv

सागर सूद व पत्रिका का भाषा व साहित्य के लिए योगदान सराहनीय – भगवान दास गुप्ता 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रख्यात राष्ट्रीय हिन्दी साहित्यकार सागर सूद की अध्यक्षता में साहित्य कलश पत्रिका का विमोचन एवं कवि सम्मलेन आयोजित

प्रेम लता गुप्ता

पटियाला 11 अक्तूबर : साहित्य कलश परिवार, पत्रिका एवं प्रकाशन द्वारा ग्रीन वेल एकेडमी, पटियाला के प्रांगण में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन एवं साहित्य कलश पत्रिका के जुलाई सितम्बर 2024 के अंक का विमोचन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय लायन्स कलब के पूर्व गवर्नर दिनेश सूद थे।

समाज सेवी पवन गोयल‌ प्रधान अग्रवाल समाज सभा, आर पी गुलाटी, वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरण कला व साहित्य प्रेमी भगवान दास गुप्ता डिस्ट्रिक्ट डिप्टी गवर्नर 2025-26 रोटरी इंटरनेशनल 3090, दांत चिकित्सक डॉ. पूनम परमार, प्रिंसिपल मैडम मंजू और डॉ. अंकुर गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच के संस्थापक सागर सूद ने भी मंच सांझा किया कौर अपनी बेहतरीन ग़ज़ल के कुछ शेयर पेश किए।

मंच संचालक की भूमिका वरिंदर कौर ने बखूबी निभाई।

मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों द्वारा शमां रोशन करने के बाद सबसे पहले पत्रिका का विमोचन किया गया। उसके पश्चात आये हुए साहित्यकारों अनुप्रीत कौर, सागर सूद, शशि सूद, पुनीत गोयल, नरगिस तनहा, परवीन वर्मा, बलजिंदर सरोए, वरिंदर कौर, विजय कुमार, मीनाक्षी, गगन, इन्दर पाल सिंह, प्रीतम देवी, नवीन कमल भारती, गुरदर्शन सिंह गुसील, हरी दत्त हबीब, सतीश विद्रोही, मंजू अरोरा, कृष्ण लाल धीमान, कुलजीत कौर, मनप्रीत कौर, अलका अरोरा, डॉ. जयदीप, राजेश कोटिआ, गुरप्रीत कौर ढिल्लों, अनवर हुसैन, नवी मित्तल एवं नवीन कुमार ने अपनी अपनी रचनाओं से माँ सरस्वती के चरणों में हाज़िरी लगवाई।

डॉक्टर अंकुर गुप्ता और डॉक्टर पूनम परमार ने सभा जनो को स्वास्थ और दांतों की उचित देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि लायन दिनेश सूद ने सभी कवियों की रचनाओं को सुनकर उनकी समीक्षा करते हुए कुछ शेयर भी सुनाए।

समारोह में विशेष रूप से पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरण कला व साहित्य प्रेमी भगवान दास गुप्ता ने साहित्य कलश के रत्नों की प्रसंशा करते हुए पत्रिका को संरक्षण ‌देने आश्वाशन दिया।

इसके अलावा हतीक्षा, डॉ. मीनू सुखमन, मंजीत कौर मीशा, भगवन दास गुप्ता, सुषमा गुप्ता, बलजिंदर सरोए, शरणजीत कौर प्रीत, मनीष अग्रवाल, कुलजीत कौर, अनवर हुसैन, नितिन कुकरेजा, मंजुला दास सहित साहित्य कलश परिवार के सदस्यों का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया।

Leave a Comment