Listen to this article
Ludhiana 10 Oct : नवरात्रों के शुभ अवसर पर डांडिया का आयोजन मलकीत एवेन्यू कॉलोनी की महिलाओं की ओर से लोधी क्लब में किया गया।इसमें महिलाएं सज धज कर पहुंची।मनोरंजन के लिए तंबोला और अलग अलग गेम्स खेली गई। विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिए गए।सभी ने बढ़ चढ़ कर गेम्स में भाग लिया और खूब एंजॉय किया।फिर उसके बाद डांडिया खेला गया जिसमें सब ने खूब रंग जमाया। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।