लुधियाना 10 अक्टूबर। लुधियाना के नामी होटल में दो दिवसीय एग्जीबिशन में वीरवार को हंगामा हो गया। इस दौरान एग्जीबिशन में हिस्सा लेने वाले स्टॉल मालिकों द्वारा एग्ज़िबिटरों पर पैसे लेकर फरार होने के आरोप लगाए गए हैं। उनका आरोप है कि टीबीबी वैनिटी फेयर कंपनी के एग्ज़िबिटरों द्वारा उनसे पेमेंट भी ले ली गई और एग्जीबिशन में कोई ग्राहक भी नहीं आया। जबकि उन्हें अच्छी सेल होने की बात कहकर बुकिंग करवाई गई थी। जब उन्होंने एग्ज़िबिटरों को फोन किया तो उन्होंने मोबाइल ही स्विच ऑफ कर दिया। हालाकि उन्होंने इस संबंध में थाना सराभा नगर की पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित एक होटल में 9 व 10 अक्टूबर की दो दिवसीय लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन लगाई गई थी। जिसमें दोनों दिन एक भी ग्राहक नहीं आया। इस संबंध में टीबीबी वैनिटी फेयर से संपर्क किया तो उन्होंने एग्जीबिशन का नाम सुनते ही फोन काट दिया और दोबारा फोन स्विच ऑफ कर दिया गया।
सभी पार्टिसिपेट से पेमेंट में भी किया स्कैम
वहीं इस एग्जीबिशन में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेटरों की और से पेमेंट लेने में भी स्कैम करने के आरोप लगाए हैं। हिमांशू ने बताया कि एग्ज़िबिटरों की और से किसी से 35 हजार प्रति स्टॉल तो किसी से 80 हजार रुपए प्रति स्टॉल के हिसाब से पेमेंट ली गई है। हालाकि इस एग्जीबिशन में करीब 50 स्टॉल हैं। सभी से अलग अलग पेमेंट लेकर स्कैम किया गया। इस एग्जीबिशन में चंडीगढ़, मोहाली, दिल्ली व मुंबई से आए लोगों द्वारा हिस्सा लिया गया था।
एक भी ग्राहक एग्जीबिशन में नहीं पहुंचा
इस दौरान हाउस ऑफ तिरंगी ब्रांड के गौरव ने बताया कि उन्होंने इस एग्जीबिशन में पार्टिसिपेट किया था। उन्होंने एग्जीबिशन की ऑनलाइन बुकिंग की थी। तब कहा गया था कि भारी संख्या में भीड़ होगी, लेकिन एग्जीबिशन में एक भी ग्राहक नहीं पहुंचा। उन्होंने टीबीबी वैनिटी फेयर की मैडम राधिका और रेनू से संपर्क किया तो वह आश्वासन देती रही कि ग्राहक आएंगे। लेकिन वीरवार को फोन ही बंद कर दिया।