watch-tv

ट्रक चालक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एम्बुलेंस पहुंचने से पहले युवक की मौत, चालक गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 10 अक्टूबर। जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे हवेली के नजदीक रात 10 बजे सड़क हादसें एक युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार में जा रहे एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों वो स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक युवक ने अपना दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल सवार और फगवाड़ा से जालंधर की तरफ आ रहा था, हवेली के सामने पुल से नीचे उतरते हुए दोनों में ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई, जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया। लोगों द्वारा 112 पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया गया और एंबुलेंस को भी सूचित किया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस की देरी के कारण व्यक्ति की सड़क पर ही मौत हो गई। वहीं पर एस.एस फोर्स में तैनात ASI कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया। लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार की सांसें चल रही थी, मगर समय पर एंबुलेंस के न पहुंचने पर व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ने बताया कि मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज थी। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार युवक फगवाड़ा का रहने वाला था, पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है, फिलहाल ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment