पंजाब 10 अक्टूबर। मानसा के भंम्मे कला गांव में बुधवार देर रात रंजिश के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर में लाठी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मानसा के भंम्मे कला गांव में देर रात दो भाइयों की आपस में तकरार हो गई, जिसके चलते छोटे भाई काला सिंह ने अपने बड़े भाई गुरप्रीत सिंह (35) के सिर में लाठी मारी। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई है और शव को पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेजा गया। तकरार किस बात को लेकर हुई इसकी जांच जारी है।