लुधियाना में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान खूनी झड़प, चार लोग जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 10 अक्टूबर। पंजाब के गांवों में जगह जगह पंचायती चुनाव को लेकर हत्या व जानलेवा हमले होने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं लुधियाना में भी चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। जिसमें चुनाव में खड़े दो उम्मीदवारों व उनके समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालाकि इस मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान एक पक्ष के आजाद उम्मीदवार अमन चंडोक ने कहा कि वह भामिया कलां से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा है। इस दौरान प्रीतम विहार इलाके में चुनाव प्रचार कर रहा था इतने में कुछ लोग आए जिन्होंने गालियां देते हुए तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। चंडोक ने कहा कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा है। उसके सिर पर टांके लगे हैं। उसने थाना जमालपुर में शिकायत दी है। इलाके में सीसीटीवी कैमरे पुलिस चेक करवाए शायद कोई क्लू वहां से मिल जाए।

गांव के लोगों ने मारपीट की दी जानकारी
उधर, दूसरे पक्ष के आम आदमी पार्टी के नेता और मौजूदा भामिया कलां के सरपंच दर्शन सिंह मल्हा ने कहा कि पिछले 10 साल से वह गांव के सरपंच है। जिस समय ये झड़प हुई है वह अपनी मां के साथ उनके गांव में चुनाव प्रचार करवा रहे थे। उन्हें गांव के लोगों ने बताया कि अमन चंडोक गांव के लोगों के साथ मारपीट करवा रहा है। एक महिला के साथ भी बदसलूकी उसने की है। इसी बात को लेकर इलाके के लोगों ने अमन चंडोक का विरोध किया है। गुस्से में आकर अमन और उसके साथियों ने लोगों पर हमला किया जिससे एक महिला और व्यक्ति घायल हुए है।