watch-tv

पंजापंचायत चुनाव मामले की सुनवाई टली, डिटेल आदेश न मिलने के कारण लिया फैसला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 10 अक्टूबर। पंजाब में पंचायत चुनाव से जुड़े मामले की सुनवाई आज (गुरुवार) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में टल गई है। अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी। आज 100 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी। सुनवाई टलने के पीछे मुख्य वजह यह है कि बुधवार को कोर्ट ने करीब 250 पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। लेकिन अभी तक इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी नहीं हुए हैं। उम्मीद है कि आज दोपहर या शाम तक इस संबंध में आदेश जारी हो सकते हैं। ज्यादातर याचिकाएं शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस व अन्य ने दायर की हैं।

पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं, फिर भी विवाद
पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं। इस बार पार्टी सिंबल पर भी चुनाव नहीं हो रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद विपक्षी दलों का आरोप है कि उनसे जुड़े लोगों और उम्मीदवारों के नामांकन जबरन रद्द किए गए हैं। किसी को भी एनओसी जारी नहीं की गई है। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल आम आदमी पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं। मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंच गया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है कि अकाली दल और कांग्रेस धक्का-मुक्की कर रहे हैं। यहां तक कि हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या भी हो चुकी है। अब लोगों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली है।

Leave a Comment