हरियाणा में बीजेपी की जीत पर बरनाला में जश्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ढिल्लों के साथ वर्करों ने लड्‌डू बांटे, भंगड़ा डाला

बलविंदर आजाद

बरनाला 9 अक्टूबर। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर यहां पार्टी वर्करों ने जश्न मनाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता केवल सिंह ढिल्लों ने अपने समर्थकों के साथ भंगड़ा डालकर लड्डू बांटे।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर लोग पूरी तरह से विश्वास करते हैं। देश में भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती है। आम आदमी पार्टी को हरियाणा में लोगों ने पूरी तरह नकार दिया। हरियाणा वासियों को बधाई देते हुए ढिल्लों ने कहा कि पंजाब के लोग आप सरकार से बुरी तरह निराश हो चुके हैं।अब पंजाब के लोग भी आप को हरियाणा की तरह ही बाहर कर देंगे।

उन्होंने कहा कि बरनाला में होने वाले विस उप-चुनाव में हल्का वासी बीजेपी को जीत दिलाएंगे। यहां लगातार दो बार आम आदमी पार्टी जीतने के बावजूद सरकार बनने पर भी जिले में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लाया गया। जिससे युवाओं के लिए रोजगार नहीं मिले और किसानों की भलाई नहीं हो सकी। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रधान यादविंदर संटी, जीवन कुमार बांसल धनौला, जस्मीर सिंह जग्गा मान, मंगला धनौला, परमिंदर सिंह खुरमी धनौला, दीप संघेरा की खास मौजूदगी रही।

————

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा बिनौला मशीन पर व्यापारियों से ली जाने वाली एकमुश्त फीस 42 हजार रुपए को घटाकर किया 21 हजार रुपए प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी सरकार – नायब सिंह सैनी

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा बिनौला मशीन पर व्यापारियों से ली जाने वाली एकमुश्त फीस 42 हजार रुपए को घटाकर किया 21 हजार रुपए प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी सरकार – नायब सिंह सैनी

स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों ने सबसे अधिक बलिदान दिए: हरदीप सिंह मुंडियां 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, कैबिनेट मंत्री ने गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया पंजाब पुलिस, पंजाब होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स के शानदार मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विधवाओं और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया