सद आचार और सद विचार का पालन करने से मनुष्य के दोनों लोक सुधर जाते है : संत अश्वनी बेदी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 8 अक्तूबर  : अमृतवाणी सत्संग , श्री राम शरणम , श्री राम पार्क के प्रमुख संत अश्वनी बेदी जी महाराज ने श्री राम शरणम् ,श्री राम पार्क में ‘श्री रामायण ज्ञान यज्ञ’ में कहा सदाचार सभी प्रकार के सुखो का दाता है | सद आचार और सद विचार का पालन करने से मनुष्य के दोनों लोक सुधर जाते है|

 

संत अश्वनी बेदी जी महाराज ने कहा कि सद आचार से मनुष्य का जीवन सुखमय होता है | इसका पालन करने से इस लोक में मान बढ़ता है और परलोक में प्रतिष्ठा प्राप्त होती है | श्री रामायण जी का उपदेश है कि सच्चरित्र संचय को ही सच्चा आचार समझो | उसी से मनुष्य का मंगल और कल्याण होता है |

 

संत बेदी जी ने कहा कि माता सीता की खोज करते करते विशाल सागर को पार करके हनुमान जी लंका पहुँच गये | तो एक विशाल घर के आँगन में हनुमान जी ने देखा कि एक दुर्लब देवी बैठी है ,पीले जीर्ण वस्त्र से उसने अपने अंग ढके हुए है | चारो तरफ से असुरियाँ उसे इस तरह घेरे हुए है जैसे शिकारी कुत्तियों से मृगी घिरी हुई होती है |

 

” बार बार कि सोच से , चिन्ह सर्व पहचान |

निशचय सीता है यही , गया तभी वह जान ||”

 

संत अश्वनी बेदी जी महाराज ने कहा कि श्री हनुमान जी उस देवी बारे बार -बार सोच विचार किया | आखिरकार सद आचार चिन्ह उस देवी में देखकर निशचय कर लिया कि यही देवी सीता है |

संत बेदी जी ने कहा कि श्री रामायण जी पाठ करने वाली नारी जगत जननी जानकी सीता जी जैसी -ऐसी धर्म परायण और निर्भय बन जाती है कि जिसने रावण के प्रलोभन को ठुकराया | और जब रावण ने यह कहा कि तेरी देह के टुकड़े -टुकड़े करके पकाया जायेगा , फिर तेरे पके हुए मांस का नाश्ता किया जायेगा | तब सीता जी ने गर्ज कर कहा कि ओ पापी रावण ! तुम भले ही टूक टूक कर मेरे शारीर को काटो ,तुम जितना मरजी कठोर कष्ट मुझे दो लेकिन :-

 

“मुझे नहीं है देह बचानी ,आन बान है मुझे निभानी |”

 

संत अश्वनी बेदी जी महाराज ने कहा हम सब ऐसी माँ सीता के देश में पैदा हुए है जिसने सारे जगत को यह उपदेश दिया है कि सद आचार और सद विचार ही मानव की असली सम्पति होती है | सच्चरित्र संचय ही नारी का उच्च कोटि का धन होता है | शुभ चाल -चलन और शुभ पवित्र विचार का पालन करने से नर-नारियों के दोनों लोक सुधर जाते है | सभा में कमलेश नगपाल , मधु बजाज , राज मित्तल , उमा मित्तल , सुमन जैन , सुदर्शन जैन सहित गणमान्य उपस्थित हुए ।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को लेकर की बैठक अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता से सुदृढ़ करने के दिए निर्देश सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता से किया जाए पूर्ण चंडीगढ़, 21 जुलाई — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में प्रवेश करने वाली सभी सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री आज यहां प्रदेश में सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत एवं विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए और गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही मोबाइल ऐप की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग अपनी सभी सड़कों को शत-प्रतिशत चिह्नित कर जल्द से जल्द ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि मोबाइल ऐप सरल होनी चाहिए ताकि आमजन उसका आसानी से उपयोग कर सके। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे, इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को लेकर की बैठक अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता से सुदृढ़ करने के दिए निर्देश सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता से किया जाए पूर्ण चंडीगढ़, 21 जुलाई — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में प्रवेश करने वाली सभी सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री आज यहां प्रदेश में सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत एवं विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए और गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही मोबाइल ऐप की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग अपनी सभी सड़कों को शत-प्रतिशत चिह्नित कर जल्द से जल्द ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि मोबाइल ऐप सरल होनी चाहिए ताकि आमजन उसका आसानी से उपयोग कर सके। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे, इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।