जम्मू 8 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही सियासी माहौल गर्मा गया। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने सरकार बनाने की तैयारी शुरु कर दी।
काबिलेजिक्र है कि नेकां-कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटें मिली हैं। जिसमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं। भाजपा ने 29 सीटों पर जीत दर्ज कराई। पीडीपी को 3 सीट मिली। एक-एक सीट आम आदमी पार्टी, जेपीसी और सीपीएम के खाते में आई। सात आजाद उम्मीदवार भी चुनाव जीते। कुल 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है, नेकां-कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है।
मंगलवार को जीत तय होते ही नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान कर दिया कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम होंगे। उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों (बडगाम और गांदरबल) पर चुनाव लड़ा और दोनों पर जीत दर्ज करा दी। वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से हार गईं। मुफ्ती ने कहा कि मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं।
रैना ने दिया इस्तीफा :
नौशेरा सीट से हारने के बाद रविंदर रैना ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 फेज में 63.88% वोटिंग हुई थी। 10 साल पहले 2014 में हुए चुनाव में 65% वोटिंग हुई थी। इस बार 1.12% कम वोटिंग हुई। इसके बावजूद नेकां-कांग्रेस गठबंधन बहुमत हासिल करने में कामयाब रहा।
———-