दोनों पक्षों के बीच पथराव के बाद गोलियां चलीं, गंभीर घायल किशोर दिल्ली रैफर, आरोपी फरार
नूंह 7 अक्टूबर। आखिरकार चुनाव आयोग की आशंका सही निकली, भारी पुलिस फोर्स व पैरा-मिलेट्री तैनात करने के बावजूद चुनावी हिंसा जारी है। पुन्हाना विस हल्के के गांव जैमत में रविवार को फिर दो उम्मीदवारों के समर्थकों में खूनी टकराव हो गया।
जानकारी के मुताबिक वोटिंग वाले दिन खूनी भिड़ंत के बाद रविवार रात फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया। जैमत गांव में कांग्रेसी और आजाद उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और गोलियां भी चलाईं। इसी दौरान मौके पर खेल रहे एक 14 वर्षीय किशोर के गोली लग गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुन्हाना थाना की जैमत गांव पहुंची। साथ ही पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर रविवार देर रात हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया। जिसमें 15 लोगों को नामजद किया गया। हालांकि सभी हमलावर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक पुन्हाना से कांग्रेसी उम्मीदवार मो. इलियास और आजाद उम्मीदवार रहीसा खान के समर्थकों हासन व मुबारक के बीच झगड़ा हो गया। हाकम जैमत गांव के सरपंच और मुबारक पूर्व सरपंच हैं। इन दोनों के समर्थकों में वोटिंग वाले दिन भी झगड़ा हुआ था, तब मामला शांत हो गया। रविवार को फिर से दोनों के समर्थकों में मारपीट हुई। मामला इतना बढ़ गया तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। इसके बाद छतों पर चढ़कर दोनों ओर से गोलियां भी चलाईं गई। इसी दौरान एक गोली मौके पर मौजूद किशोर अनस के कूल्हे पर लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस झगड़े से किशोर का कोई लेना-देना नहीं था।
———–