अब तो दया करो… हे राम : डा. महेन्द्र शर्मा।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। 8 अक्टूबर चुनाव परिणाम।

 

पानीपत : प्रस्तुति डा. महेन्द्र शर्मा साहित्य, आयुर्वेद एवं ज्योतिषाचार्य।

 

: परिवर्तन  देश राज्य की सूरत देख तुगलक भी शर्माता होगा।

सो सो कर वो उठता होगा सिर धुन कर सो जाता होगा।।

नेताजी ने समझ रखा था देश को कठपुतली और खिलौना

उछल कूद कर मर्कट की भांति उजाड़ दिया वतन सलोना

थूका चाटा और थूका बेच दिया है भारत देश को

क्या लिखूं और क्या पढ़े कोई इस छद्म दरवेश को

अपात्र पर क्रिया करने का फल कभी भी अच्छा नहीं होता

एक बूंद नींबू के रस से फट कर जैसे दूध रूप अपना खोता

यदि रहा ये राज्य की क्रूरता छाएगी अगले साल में

सिर धुन कर रोयेगी जनता दया करो इस हाल में

हाथ जोड़ कर अब तो जनता देखती है आकाश में

भुखमरी लूटपाट के मंजर से आलम अब निराश है

कान फट गए जनता के सुनकर लच्छेदार झूठे भाषण

देश पर दया करो तुम मर चुका दया धर्म अर अनुशासन

कहते हैं “महेन्द्र” मूर्ख नहीं है देश की जनता

काठ की हांडी में रोज़ रोज़ खाना नहीं बनता

k

डॉ. महेन्द्र शर्मा।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —