पंजाब में कांग्रेस नेत्री ने किटायर्ड एसडीओ पति को बनाया बंधक, पुलिस को 25 घंटे बाद बेहोश मिला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 6 अक्टूबर। फाजिल्का में जिला कांग्रेस कमेटी की महिला प्रधान ने अपने पति रिटायर्ड एसडीओ को बंधक बनाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित पति को 25 घंटे बाद छुड़वाया। महिला ने अपने पति को कमरे में बंद करके रखा था। उसे खाना-पानी भी नहीं दिया। बेहोशी की हालत में मिले पीड़ित पति को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है। पीड़ित की पहचान श्याम लाल के रूप में हुई है। आरोपी महिला की पहचान कविता सोलंकी के रूप में हुई है। पीड़ित श्याम लाल ने बताया कि उसकी पत्नी कई सालों से उसके साथ मारपीट करती आ रही है। उसने मेरी 7 करोड़ रुपए की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। इस बीच कविता सोलंकी ने पति को बंधक बनाए जाने के आरोपों से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्याम लाल ने बताया कि कविता के कहने पर वह अपना पूरा परिवार छोड़कर अबोहर में रहने लगे और कविता के नाम पर गैस एजेंसी ले ली। जिसकी आय भी कविता के पास जाती है।

घर में घुसने नहीं दिया
श्याम लाल ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात को उन्हें घर के एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद जब काफी देर तक उसने मुझे कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और विभाग के पूर्व अधिकारियों व कर्मचारियों से फोन पर संपर्क किया। लेकिन उनकी बात सुनने के बाद जब उनके रिश्तेदार और विभाग के लोग उनके घर पहुंचे तो कविता ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया।

संपत्ति हड़पना चाहती है पत्नी
श्याम लाल ने आरोप लगाया कि कविता ने मेरी 7 करोड़ की संपत्ति अपने नाम करवा ली। इसके साथ ही उसने उन पर कई फर्जी मामले भी अवैध रूप से दर्ज करवा दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कविता सोलंकी कभी भी कॉन्ट्रैक्ट किलर देकर उनकी हत्या करवा सकती है। मामले संबंधी कविता सोलंकी ने कहा कि उनके पति श्याम लाल उन्हें अवैध रूप से परेशान करते हैं। फिलहाल थाना नंबर 2 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित