watch-tv

पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोपो की कमेटी करेगी जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 अक्टूबर :  स्वास्थ्य विभाग की फूड ब्रांच में भ्रष्टाचार के चर्चे पिछले कुछ सालों में निरंतर बने रहे ऐसे ही एक जिला स्वास्थ्य अधिकारी पद पर तैनात रहे व्यक्ति पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे जिसकी शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन ने तीन सदस्यों पर आधारित कमेटी का गठन कर उन्हें जांच करने को कहा है जांच की तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित की गई है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जांच में तीन सीनियर मेडिकल अफसर को तैनात किया गया है जो पूर्व में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करेगी शिकायतकर्ता भी जिला स्वास्थ्य कमेटी का पूर्व सदस्य बताया जाता है अधिकारियों के अनुसार जांच में यह सामने आएगा कि पूर्व डी एच ओ ने किस प्रकार भ्रष्टाचार किया उल्लेखनीय है कि पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर  कई जांच कमेटिया गठित हो चुकी हैं अब तक मिली शिकायतों में सर्विलांस सैंपल्स की सैकड़ो रिपोर्टो का गायब होना, जिन खाने पीने की वस्तुओं के सैंपल फेल हुए उन्हें निर्धारित अवधि में अदालत में लॉन्च नहीं करना तथा जप्त किए गए देसी घी के 10 क्विंटल के स्टॉक का एकाएक गायब हो जाना और पूर्व डी एच ओ का इस मामले में आंखें बंद किए बैठे रहना उन पर यह भी आरोप लगाए जाते हैं कि चोरी हुए 10 क्विंटल मिलावटी देसी घी के स्टॉक के गायब होने की रिपोर्ट ना तो उच्च अधिकारियों को की गई और ना ही पुलिस में कोई मामला दर्ज कराया गया

Leave a Comment