नशे के लिए राहगीरों से करते थे लूट व स्नेचिंग की वारदातें, दो बदमाश गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 अक्टूबर। लुधियाना में राहगीरों से हथियारों के बल पर लूट व स्नेचिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक लोहे की दात, एक्टिवा, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस ने ज्वाहर नगर कैंप के सोनू और रिश्व उर्फ लाडी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसीपी सुमित सूद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी राहगीरों से लूटपाट व झपटमारी की वारदातें करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से दात भी बरामद हुआ है। इसी के साथ लोगों से छीनी एक्टिवा और दो मोबाइल भी मिले हैं।

12 जगह पर की वारदातें
एसीपी सुमित सूद ने बताया कि आरोपियों द्वारा शहर में 12 जगहों पर वारदात की गई है। आरोपी शहर में छीना झपटी व लूटपाट जैसी वारदातें करते थे और अब तक आरोपी बस स्टैंड लुधियाना, माडल टाउन, ज्वाहर नगर कैंप, ग्यासपुरा, ढोलेवाल के पास कुल 12 जगहों पर वारदात कर चुके हैं। एसीपी सूद ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही विभिन्न थानों में मामला दर्ज हैं। जोकि फरार चल रहे थे।

पंजाब सरकार ने जलवायु-अनुकूल और टिकाऊ बागवानी पर प्रौद्योगिकी विनिमय कार्यशाला का आयोजन किया जेआईसीए प्रतिनिधिमंडल ने बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत के साथ पीसीआरईएसएचपी के तहत सहयोग पर चर्चा की