कई जिलों में पार्टी उम्मीदवारों-समर्थकों की झड़प, माहौल शांत करने को दौड़ते रहे पुलिस अधिकारी
हरियाणा/यूटर्न/5 अक्टूबर। सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान के दौरान कई बार हालात बिगड़े। नूंह में तीन जगह बवाल हो गया। जबकि कई जिलों की विस सीटों पर विभिन्न पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता में तीखी झड़पें और मारपीट भी हुईं।
सबसे संवेदनशील माहौल नूंह में बना है, जहां तीन जगह बवाल हो गया। कांग्रेस, इनेलो और आजाद उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव हो गया। तनाव को देखते हुए चंदेनी, ख्वाजा कलां और गुलालता गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। यहां काबिलेजिक्र है कि पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो समुदायों में टकराव हो गया था। ऐसे में भारी फोर्स तैनात कर प्रशासन कड़ी नजर रखे हुए है।
जानकारी के मुताबिक चंदेनी गांव में कांग्रेसी उम्मीदवार आफताब अहमद और इनेलो उम्मीदवार ताहिर हुसैन के समर्थक भिड़े। एक बुजुर्ग महिला का वोट डलवाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद के बाद माहौल बिगड़ा तो खूनी टकराव हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। दूसरे विवाद पुन्हाना सीट में लगते ख्वाजा कलां और गुलालता गांव में हुए। वहां अपने पक्ष में वोटिंग कराने को लेकर आजाद उम्मीदवार रहीसा खान और कांग्रेसी उम्मीदवार मो. इलियास के समर्थकों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। गुलालता गांव में लाठी-डंडे भी चले। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।
यहां बता दें कि हरियाणा में नूंह जिला सबसे संवेदनशील है। चुनाव आयोग ने यहां 13 पैरा-मिलेट्री कंपनियां तैनात की थीं। इसके साथ ही यहां क्विक रिस्पांस टीमों और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहा। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर खुद नूंह का हर घंटे अपडेट ले रहे हैं।
यहां भी हुए झगड़े, तीखी नोकझोक :
पंचकूला में भाजपा और कांग्रेसी वर्करों में झड़प हुई। बताते हैं कि दोनों पक्षों के बीच जय श्रीराम के उद्घोष को लेकर बवाल हुआ। भाजपा वर्करों ने कांग्रेसी नेता चंद्रमोहन बिश्नोई की पत्नी को देखकर जय श्रीराम के जयकारे लगाए थे। इसका कांग्रेस वर्करों ने विरोध किया।
फतेहाबाद में मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ। इनेलो बसपा उम्मीदवार की प्रिजाइडिंग अधिकारी के साथ बहस हुई। आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली के भाई मनोज को बिना परमिशन मतदान केंद्र में प्रवेश करने दिया गया था।
सोनीपत में मतदान केंद्र पर कवरिंग एजेंट बदलने पर विवाद हो गया। यहां पर कांग्रेस कैंडिडेट जगबीर मलिक भी पहुंचे। उनकी पुलिस के साथ बहस हुई। इसके साथ एक जगह वोट डालने को लेकर झगड़ा हुआ। इसमें दो लोग जख्मी हुए।
हिसार में पूर्व वित्त मंत्री एवं नारनौंद से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेसी उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थक आपस में भिड़े। दोनों पक्षों में लात-घूंसे चले। दोनों ने एक-दूसरे पर बोगस वोटिंग के आरोप लगाए।
महेंद्रगढ़ जिला में नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में मतदान के दौरान कांग्रेस और भाजपा वर्करों में झड़प हुई। भाजपा का आरोप था कि कांग्रेसी कैंडिडेट मंजू चौधरी के समर्थकों ने बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की।
रोहतक के महम से हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू ने कांग्रेसी कैंडिडेट बलराम दांगी के पिता पर हमले का आरोप लगाया। धक्का-मुक्की में उनके कपड़े फट गए।
जींद के जुलाना में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली। सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध किया। इस बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
————-