watch-tv

अध्यात्म की पिच पर ज्ञान के चौके छक्के लगाएंगे प्रतियोगी – गुलशन जैन गिरनार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 अक्टूबर। श्री आत्मानंद जैन सभा एवं श्री आत्मानंद जैन महासमिति के तत्वावधान में तथा शांतिदूत गच्छाधिपति जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहिब की आज्ञानुवर्ती सरलमना साध्वी श्री चंद्रयशा श्री जी महाराज एवं प्रवचनदक्षा साध्वी श्री पुनीतयशा श्री जी महाराज की पावन निश्र में श्री आत्म वल्लभ जैन उपाश्रय पुराना बाजार में आध्यात्मिक प्रीमियर लीग (ए.पी.एल) का अनोखा आयोजन 6 अक्तूबर दिन रविवार को सुबह 9 बजे से किया जाएगा। जानकारी देते हुए श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी प्रधान गुलशन जैन गिरनार ने कहा कि इस धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 6-6 सदस्यों की आठ टीमें भाग लेंगी। साध्वीवृंद की पावन निश्र में कार्यक्रम में ज्योति प्रज्जवलित रोशन लाल तरसेम लाल सुषमा जैन होशियारपुर परिवार की ओर से किया जाएगा। वहीं ए.पी.एल की पिच का उद्घाटन शांतिप्रकाश मुकेश कुमार, गोल्डी जैन, चंद्रमणी जैन, दिव्या जैन, फरेश जैन, मान्या जैन परिवार द्वारा किया जाएगा। जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन जैन गिरनार ने कहा कि ए.पी.एल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी अध्यात्म की पिच पर ज्ञान के चौके छक्के लगाएंगे। उन्होंने बताया कि कॉमेंटेटर की भूमिका दीपक जैन कोठी वाले व कमलकांत जैन निभाएंगे। स्कोरर की भूमिका में वंदना जैन और नीरा जैन होंगे वहीं मुकेश जैन एवं साधना जैन कार्यकत्र्ता की भूमिका में रहेंगे। सभी विजेताओं, उपविजेताओं और प्रतिभागियों को विशेष उपहारों से सम्मानित किया जाएगा। इसमें दर्शकों के लिए भी प्रश्नोत्तरी एवं गेम करवाई जाएगी। कार्यक्रम के पश्चात सधार्मिक वात्सल्य का लाभ जगमिंदर, सविता जैन, मयंक, रिचा जैन, मुनीश ईशा जैन, रिधान, मृगा, अराध्या जैन परिवार ने प्राप्त किया है।

समाज के लोगों को किया आमंत्रित
गुलशन जैन गिरनार ने कहा कि वह समाज के लोगों को रोमांचित धार्मिक, प्रशनोत्तरी क्रिकेट मौच के लिए आमंत्रित करते हैं। जहां वह सपरिवार व रिश्तेदार, मित्रों सहित पधारकर मैच का आनंद लें। मैच के दौरान दोपहर व सायंकाल के भोजन की व्यवस्था वहीं पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि लक्की ड्रॉ कूपन के जरिए आईपीएल में भाग लिया जा सकेगा। जिसकी कीमत मात्र 50 रुपए रखी गई है। ड्रॉ द्वारा कूपन निकाला जाएगा। उससे प्रशन पूछा जाएगा और सही जवाब देने वाले को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Comment