watch-tv

सीआईटीपी प्लांटों की सीवरेज लाइन में अज्ञात लोगों ने भरी कंकरीट की बोरियां, पानी सड़कों पर आया, पर्चा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 4 अक्टूबर। ताजपुर रोड पर लगे डाइंग इंडस्ट्री के दो सीईटीपी प्लांटों की सीवरेज लाइन में अज्ञात लोगों द्वारा कंकरीट से भरी बोरियां डाल दी गई। जिस कारण डाइंग यूनिटों को आने जाने वाला पानी बंद हो गया। इस वजह से सारा पानी सड़कों पर आ गया। जब पंजाब डायर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसमें फोर व्हीलर पर अज्ञात लोग कंकरीट की बोरियां लेकर आते दिखे। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पीडीए का डायरेक्टर है। उन्होंने कहा कि उनकी पीडीए एसोसिएशन में 177 मेंबर है। उनके दो सीआईटीपी प्लांट 40 एमएलडी और 50 एमडी प्लांट ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल के करीब है। शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त प्लांटों के जरिए डाइंग यूनिटों का पानी ट्रीटमेंट कर बुड्‌ढे नाले में गिराया जाता है। उक्त दोनों प्लांट का पानी आने जाने के लिए सीवरेज बने हुए हैं। जबकि यह सीवरेज लाइन सिर्फ प्लांट के लिए ही इस्तेमाल की जाती है। इसमें आम पब्लिक का पानी मिक्स नहीं किया जाता। शिकायतकर्ता के अनुसार 30 अक्टूबर को तड़के करीब चार बजे करीब 15 अज्ञात लोग फोर व्हीलर्स पर आए। जिन्होंने मुंह बांध रखे थे। उन्होंने आते ही ताजपुर रोड स्थित बालाजी पुली पर बनी प्लांट के सीवरेजों में कंकरीट की भरी बोरियां डाल दी। जिस कारण डाइंग यूनिटों को आने जाने वाला पानी बंद हो गया। जिससे डाइंग यूनिटों को भारी नुकसान हुआ। जिससे सारा रंगदार पानी बाहर आने लगा। जिसके बाद इन बोरियों को सीवरेज लाइनों से निकाला गया।

Leave a Comment