watch-tv

चंडीगढ़ : सैक्टर 11 और 15 वाले अंडरपास में रास्ता रोककर रोबोट की मदद से निकाला बम !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बम-डिफ्यूज करने को मॉक-ड्रिल के चलते पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ते ने रोबोट मंगवाया

चंडीगढ़ 4 अक्टूबर। यहां सैक्टर 11 और 15 के बीच स्थित अंडरपास में शुक्रवार सुबह अचानक भारी पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता पहुंचा। रुट डायवर्ट कर वहां सुबह करीब 11 बजे बम-डिफ्यूज करने की मॉक ड्रिल चली।

जानकारी के मुताबिक मौके पर पुलिस, एनएसजी टीम, सिविल डिफेंस टीम, बम स्क्वाड, सीआईडी हरियाणा और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं। बम स्क्वाड सीआईडी ने रोबोट की मदद से बम को बाहर निकालने की कोशिश की। इस मॉक ड्रिल के चलते आसपास के सरकारी कॉलेज, इंस्टीट्यूट में आने वाले विद्यार्थियों की आवाजाही प्रभावित रही।

वहीं सैक्टर 15 से 11 की ओर जाने वाले अंडरपास को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। वहां से गुजरने वाले वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया गया। जिसके चलते लोग चिंतित-उत्सुक होकर एक-दूसरे से इसकी वजह मालूम करते नजर आए।

————

Leave a Comment