हरियाना/यूटर्न/4 अक्तूबर: केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुग्राम स्थित ईडी की विशेष कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि आरोपी सिकंदर सिंह छौक्कर न्याययिक हिरासत के दौरान अस्पताल में इलाज के बहाने रहते हैं। उन पर अस्पताल से कई घंटों तक गायब रहने का आरोप है। आरोपी अपनी व्यक्तिगत कार में घूमते पाए गए हैं। आरोपी सिकंदर सिंह छौक्कर हरियाणा के समालखां विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक धर्मपाल सिंह छौकर के बेटे है।
कानून का मजाक उड़ाने का मामला
कोर्ट से मिली मेडिकल जांच की राहत के नाम पर कानून का मजाक उड़ाने का ये मामला है। अस्पताल के डाक्टर ने भी जांच एजेंसी के तफतीशकर्ता को लिखित तौर पर कबूला की उनके मरीज सिकंदर सिंह अक्सर अपने बेड से घंटों गायब रहते हैं। जांच एजेंसी के तफतीश करने वाली टीम भी आरोपी को ढूंढने मौके से गई थी। गुरुग्राम स्थित जेल के द्वारा आरोपी सिकंदर को इलाज करवाने के लिए भेजा पीजीआईएमएस अस्पताल भेजा गया था।
पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती हुए थे सिकंदर सिंह छौक्कर
सिकंदर छौक्कर इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती हुए थे। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जांच एजेंसी द्वारा गिरफतार किया गया था। ईडी ने इस मामले में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को भी खत लिखा है। ईडी ने डीजी जेल हरियाणा को भी लेटर लिखा है। विधायक के बेटे की अस्पताल में अय्याशी और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए के तमाम सबूत भेजे गए हैं। ईडी ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को एफआई दर्ज करने को कहा है। आरोप है कि जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाते हुए विधायक का बेटा सिकंदर अस्पताल में भर्ती हुआ। वो अस्पताल से चुनाव प्रचार कर रहा है। वो अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में पर घूम रहा है औऱ पार्टी कर रहा है।
————-
अस्पताल से चुनाव प्रचार, फॉर्च्यूनर में घूम रहा… जेल में बंद कांग्रेस विधायक का बेटा, जानें फिर कैसे कर रहा मौज
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं