कारोबारी रजनीश आहूजा से साइबर ठगों द्वारा 1.1 करोड़ की ठगी मारने का मामला
लुधियाना 4 अक्टूबर। लुधियाना के नामी कारोबारी और अपेक्स चैंबर के प्रधान रजनीश आहूजा से कुछ दिन पहले साइबर ठगों द्वारा करीब एक करोड़ एक लाख रुपए की ठगी मार ली गई थी। इस मामले में साइबर सैल लुधियाना की टीम द्वारा गहनता से जांच करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिसके चलते टीम द्वारा ठगी की गई रकम में से 33.89 लाख रुपए की रिकवरी कर ली गई है। उक्त पैसा रजनीश आहूजा के खाते में ट्रांसफर हो चुका है। हालाकि इस मामले में साइबर ठगों की टीम द्वारा तलाश की जा रही है। जल्द पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी। हालाकि इस रिकवरी के बाद पुलिस के एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। हालाकि बाकी की रकम की रिकवरी के लिए टीमें जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार साइबर ठगों द्वारा कारोबारी रजनीश आहूजा को मोबाइल पर ही सीबीआई, कस्टम विभाग व दिल्ली पुलिस का डरावा देकर करीब एक करोड़ एक लाख रुपए की ठगी मार ली गई थी। जिसके चलते थाना साइबर सैल लुधियाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
मुंबई के आईसीआईसीआई बैंक में हुई पेमेंट ट्रांसफर
कारोबारी रजनीश आहूजा ने बताया कि उनके खाते से जो पेमेंट ट्रांसफर की गई वे मुंबई ठाने के आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच के एक खाते में गई थी। साइबर सैल की टीम ने उक्त खाते को फ्रीज करवा दिया। जिसके बाद उसमें ट्रांसफर हुई पेमेंट उनके खाते में पुलिस द्वारा वापिस डलवाई गई है। हालाकि बाकी की पेमेंट दूसरे खातों में ट्रांसफर हुई है। वह भी पुलिस जल्द रिकवर कर लेगी।
पुलिस कमिश्नर व एसएचओ जतिंद्र की कड़ी मेहनत का नतीजा
वहीं कारोबारी रजनीश आहूजा की और से काफी हद तक पेमेंट की रिकवरी करने के चलते लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल और साइबर सैल थाने के एसएचओ जतिंद्र सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के चलते ही यह मामला काफी हद तक हल हो चुका है। उन्होंने कहा कि साइबर सैल की पूरी टीम द्वारा काफी बारीकियों के साथ मामले को ट्रेस किया गया है।