watch-tv

पंजाब पंचायत चुनाव : नॉमिनेशन सेंटरों पर अंतिम दिन लगी नजर आईं लंबी-लंबी कतारें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिअद ने लगाए चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप, विपक्षियों के नामिनेशन पेपर फाड़ने की तस्वीर डाली

चंडीगढ़ 4 अक्टूबर। पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था। जिसके चलते सरकारी दफ्तरों में बने नॉमिनेशन सेंटरों पर बड़ी तादाद में चुनाव लड़ने वाले दावेदार पहुंचे। इस वजह से सेंटरों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी नजर आईं। जानकारी के मुताबिक कई जगह नामाकंन दाखिल करने आए विभिन्न पार्टियों से जुड़े लोगों के बीच तीखी झड़पें होने  की खबरें भी सामने आईं। हालांकि पुलिस की तरफ पुख्ता इंतजाम किए गए।

शिअद ने लगाया संगीन इलजाम :

इसी बीच शिरोमणि अकाली दल-बादल ने पंचायती चुनाव को निष्पक्ष कराने के मुद्दे पर पंजाब की आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। शिअद के सीनियर नेता डॉ.दलजीत सिंह चीमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसे लेकर कई पोस्ट शेयर कीं। उन्होंने लिखा कि मोगा-टू के गांव लांडे के ब्लॉक में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का एक सबूत। सतारूढ़ पार्टी के गुडों द्वारा विपक्षी उम्मीदवारों के सभी नामांकन पत्र फाड़ दिए गए।

यहां गौरतलब है कि भले ही चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन सभी दलों ने चुनाव आयोग से अपने उम्मीदवारों का नामांकन सुनिश्चित करने की मांग की है। गुरदासपुर की गुनिया पंचायत से जुड़े मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने नामांकन, जांच और चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग के आदेश दिए हैं। इस संबंध में सरपंच पद का चुनाव लड़ रहीं गुरचरणजीत कौर ने याचिका दायर की थी। यहां बताते चलें कि पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को राज्य में पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया था। इसके अनुसार पंच और सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल करने का समय 4 अक्टूबर तक तय किया गया था। उधर, पंजाब और हरियाणा में चुनाव से संबंधित 170 याचिकाएं दायर की गई थीं। इस दौरान सबसे ज्यादा याचिकाएं आरक्षण और चूल्हा टैक्स से संबंधित थीं। हालांकि हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को इस मामले में खामियां दूर करने के आदेश देते ही सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

————

Leave a Comment