watch-tv

फिल्म पंजाब-95 पर खालड़ा परिवार का बयान, जसवंत की पत्नी बोलीं- सेंसर के नाम पर सच्चाई न बदलें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 4 अक्टूबर। दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब-95 बीते लंबे समय से विवादों से घिरी हुई है। फिल्म में दिलजीत ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा का रोल निभाने वाले हैं। सेंसिटिव मुद्दा होने पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 120 कट लगाने का आदेश दिया है। अब इस पर जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी ने फिल्म में कट लगाए जाने का विरोध जताया है। जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी परमजीत कौर खालड़ा द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सीबीएफसी से अपील करते हैं कि सेंसरशिप के नाम पर फिल्म में दिखाए गए ऐतिहासिक तथ्यों को न बदलें। हम निर्माताओं से भी अपील करते हैं कि वे शहीद जसवंत सिंह खालरा की सच्चाई और फिल्म की कहानी के साथ खड़े रहें।

एसजीपीसी और श्री अकाल तख्त से निवेदन
खालड़ा परिवार अपने वादे पर कायम है कि हमें स्क्रीन पर या ऑनलाइन रिलीज होने वाली फिल्म को देखने और अपनी सहमति देने का कानूनी अधिकार है। चूंकि “पंजाब 95” पंजाब के संवेदनशील इतिहास से जुड़े तथ्य दिखाता है। इसलिए हम श्री अकाल तख्त साहिब और शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी से अनुरोध करते हैं कि वे फिल्म देखें और अपना संदेश दें। हमने फिल्म निर्देशक द्वारा कानूनी तथ्यों के आधार पर और दिलजीत दोसांझ द्वारा निभाए गए खालड़ा की भूमिका के साथ यह फिल्म बनाई है। आशा करता हूं कि फिल्म अपने मूल रूप में रिलीज होगी।

Leave a Comment