मंडलवार स्तर पर आयोजित होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सबसे पहले लखनउ, बरेली, आगरा, वाराणसी और नोएडा में आयोजित किया जाएगा शो पिछले वर्ष की तुलना में 50 फीसदी तक की ग्रोथ

शबी हैदर

लखनऊ , 3 अक्टूबर । यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की आपार सफलता को देखते हुए यूपी सरकार ने निर्णय लिया है कि अब इस आयोजन को मंडलवार स्तर पर आयोजित ​करेगी। सबसे पहले यूपी के ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, लखनऊ, बरेली और आगरा में ट्रेड शो को आयोजित किया जाएग। गुरूवार को लखनउ के लोकभवन मीडिया सेंटर में प्रेस को संबोधित करते हुए एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने ट्रेड शो की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।

 

50 फीसदी तक की ग्रोथ

राकेश सचान ने बताया कि इस बार 4,25,268 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 48.91 फीसदी अधिक है। मंत्री राकेश सचान के मुताबिक बिजनेस टू बिजनेस और बिजनेस टू कस्टमर क्षेत्रों में क्रमशः 42.84% और 50.98% की वृद्धि हुई। इस वर्ष 2,500 से अधिक प्रदर्शकों ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया। जबकि 70 देशों के 500 से अधिक विदेशी खरीदारों ने ट्रेड शो में भाग लिया। सबसे खुशी की बात यह है कि इस ट्रेड शो में दस हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की व्यावसायिक लीड्स उत्पन्न हुईं।

 

हैंड मेड का जलवा

ट्रेड शो में वैसे तो ओवरआल ग्रोथ दर्ज की गयी लेकिन जूट के बैग और गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों का जलवा देखने लायक था। दोनों ही ट्रेडों में क्रमशः 5 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। इस बार वियतनाम ने पहली बार पार्टनर कंट्री के रूप में जुड़कर टूरिज्म और टेक्सटाइल में निवेश की इच्छा जताई। रक्षा, ई-कॉमर्स, चीनी मिल, वन उत्पाद जैसे नए उद्योगों को भी इस बार शो में शामिल किया गया था जिसके उम्दा परिणाम सामने आये।

 

आक्रमक मार्केटिंग की आवश्यकता

योगी सरकार में एमएसएमई मिनिस्टर राकेश सचान ने बताया कि उन्होंने महसूस किया है कि यूपी के औद्योगिक विकास में आक्रामक मार्केटिंग की आवश्यकता की जरूतर है और हम ऐसा करेगे। यूपी के उद्योगों में बहुत पोंटेंशल है बस उसको सही दिशा दिखाने की जरूरत है। योग सरकार में इस दिशा में भरपूर काम किया गया है और उसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं।

 

एग्जीबीशन सेंटर की होगी स्थापना

ट्रेड शो की सफलता से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में मंडल स्तर पर भी इस तरह के ट्रेड शो आयोजित करने की योजना बनाई है। 5 मंडलों ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, और आगरा में इन शो के आयोजन की तैयारी की जा रही है। इन आयोजनों के लिए प्रत्येक मंडल में एक एग्जीबिशन सेंटर की स्थापना पर काम किया जा रहा है, ताकि स्थानीय उद्योगों और कारीगरों को एक बड़ा मंच प्रदान किया जा सके।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित