पंजाब/यूटर्न/1 नवंबर: बिना तैयारी के ऐलान किये गये पंचायती चुनाव अखाडे का रूप धारन करते जा रहे है,कभी सरकारी दफतर में बाबु नही होता तो कभी लिस्ट के अलावा यह तक नही पता कि कौन सा वार्डमहिीला,एससीएसटी आरक्षित है। लोग जहां सरकार को कोस रहे है,इसी का प्रमाण है कि पंजाब के गुरदासपुर में ग्राम पंचायत के आम चुनाव के मद्देनजर बीडीपीओ कार्यालय द्वारा जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। विशेष तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे लोकसभा हलका गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर रंधावा के बाद अब आम आदमी पार्टी के हलका प्रभारी गुरदीप सिंह रंधावा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीडीपीओ दफतर पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संखया में पहुंचे दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच कार्यालय में विवाद हो गया। दोनों पाटियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। इस संबंध में जब सांसद सुखजिंदर रंधावा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार सरपंच चुनाव के उंमीदवारों को चूल्हा टैक्स पर्ची नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि जब मैं बीडीपीओ से मिलकर बाहर जा रहा था तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झगड़ा करने लगे। जिसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में आपसी विवाद हो गया। इस मौके पर रंधावा ने पंजाब के मुखयमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान से पंचायत चुनावों पर भी ध्यान देने का अनुरोध किया।
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी दे हलका इंचार्ज गुरदीप रंधावा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सांसद रंधावा कलानौर ब्लॉक में आए थे और अधिकारियों को धमकाया जा रहा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हुआ है। इस मौके पर जब एसपी हेड क्वार्टर जुगराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया गया है।
————
आप व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिडंत,नारेबाजी,बीडीपीओ कार्यलय से दसतावेज ना मिलने का आरोप
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं