जय संविधान का नारा स्पीकर साहब तक पहुंचा देना, रैली में दीपेंद्र हुड्डा ने किया ओम बिरला का जिक्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना /यूटर्न/१ नवंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। धीरे-धीरे पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी हमले और तेज होते जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा करते हुए कहा कि ५ अक्टूबर को जब हरियाणा में बटन दबेगा तो जय जवान, जय किसान, जय संविधान की गूंज दिल्ली तक जाएगी। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोगों को ठगकर जाते हैं उनसे हिसाब लेना जानते हैं। हरियाणा के उकलाना विधानसभा में प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, हमने संसद में जय संविधान का नारा लिया था। इस नारे से बीजेपी को बहुत ही तकलीफ हुई थी। जब जय संविधान का नारा लिया था तो स्पीकर साहब ने कहा था कि इसकी जरुरत नहीं है और मुझे बैठने के लिए कहा गया था।
देश तो संविधान से ही चलेगा- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, करीब साढ़े पांच सौ सांसदों में आपका बेटा अकेला खड़ा हुआ कि देश तो संविधान से ही चलेगा। जब मैं खड़ा होकर बोला कि देश तो संविधान से ही चलेगा और इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए तो स्पीकर साहब ने कहा कहा था बैठ जाओ।
जय किसान, जय संविधान की गूंज दिल्ली तक जाएगी
उन्होंने हरियाणा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, जिस दिन ईवीएम का बटन दबे, उससे जय संविधान का नारा निकालकर स्पीकर साहब तक पहुंचा देना। मैं आपसे यही कहने के लिए आया हूं। जिस दिन बटन दबे, इसमें से जय जवान, जय किसान और जय संविधान की आवाज की गूंज दिल्ली बैठे लोगों तक पहुंच जानी चाहिए।
ठगने वालों से हिसाब लेना जानते हैं- दीपेंद्र हुड्डा
इसके साथ ही उन्होंने कहा,तानाशाही हुक्मरानों को ये पता चलना चाहिए कि ये हरियाणा है प्रधान, ये पता चलना चाहिए कि हमको ठगकर जा सकते हो, हम सीधे हैं, शरीफ हैं और हम ठगे जा सकते हैं लेकिन जो ठगकर जाता है उससे हिसाब लेना भी जानते हैं और हिसाब करना भी जानते हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद संसद के पहले सत्र में दीपेंद्र हुड्डा को लोकसभा स्पीकर ने नसीहत देते हुए कहा था, चलो बैठो। हुड्डा ने जय संविधान के नारे को लेकर स्पीकर से कहा था कि इस आपको आपत्ति नहीं होना चाहिए। इस पर ओम बिरला ने कहा था, किस पर आपत्ति हो, किस पर आपत्ति न हो, सलाह मत दिया करो। चलो बैठो।
——-

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और तरुणप्रीत सिंह सोंद ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांवों का दौरा किया मंत्रियों ने सतलुज खाड़ी के पास बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और जनता की शिकायतें सुनीं अधिकारियों को प्रभावित निवासियों को तत्काल आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया सरकार बाढ़ प्रभावित आबादी को तत्काल सहायता प्रदान कर रही है “विशेष गिरदावरी के बाद मुआवजा दिया जाएगा”

जिला सीमा के अंदर शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कंबाइनों द्वारा धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध – उपायुक्त निर्धारित समय से पहले या बाद में संचालित होने वाली कंबाइनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि किसानों की सहायता के लिए मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और तरुणप्रीत सिंह सोंद ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांवों का दौरा किया मंत्रियों ने सतलुज खाड़ी के पास बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और जनता की शिकायतें सुनीं अधिकारियों को प्रभावित निवासियों को तत्काल आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया सरकार बाढ़ प्रभावित आबादी को तत्काल सहायता प्रदान कर रही है “विशेष गिरदावरी के बाद मुआवजा दिया जाएगा”

जिला सीमा के अंदर शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कंबाइनों द्वारा धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध – उपायुक्त निर्धारित समय से पहले या बाद में संचालित होने वाली कंबाइनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि किसानों की सहायता के लिए मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं

उच्च शिक्षा विभाग ने 27 प्रोफेसरों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत किया •हरजोत बैंस ने नव पदोन्नत शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता को प्रेरित करने के लिए पूरी लगन के साथ नई भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया