केंद्रीय मंत्री खट्टर ने वोटरों की लामबंदी को किया दावा, सारा सनातनी समाज चल रहा है बस भाजपा के ही साथ
गुरुग्राम 30 सितंबर। इस विधानसभा सीट पर अब चुनाव प्रचार चरम पर है। भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक व दिग्गजन नेताओं को बुलाकर पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा के पक्ष में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और प्रदेश के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई जनसभाएं कीं।
उन्होंने प्रदेश में बीजेपी के हैट्रिक मारने का दावा किया। गुरुग्राम सेक्टर 17 की सभा में खट्टर ने कहा कि पूरी पार्टी एकजुट है और सभी मिलकर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाएंगे। खट्टर ने डबल इंजन की सरकार का नारा बुलंद करते हुए मोदी सरकार व प्रदेश सरकार के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि बिना पर्ची बिना खर्ची के चलते आम लोगों को नौकरी मिली है। विकास के पथ पर हरियाणा सतत आगे चल रहा है। एक बार फिर हरियाणा में कमल खिलाना जरूरी है। इस मौके पर मुकेश शर्मा ने पूर्व सीएम खट्टर को गदा भेंटकर उनका सम्मान किया।
वहीं सेक्टर 5 में चुनावी प्रोग्राम में उत्तराखंड़ सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि जैसे उत्तराखंड देवभूमि है, ठीक वैसे ही गुरुग्राम भी गुरु द्रोणाचार्य और मां शीतला की शक्ति पीठ है। सनातन के सिपाही और समस्त उत्तराखंड़ समाज बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा के साथ एकजुटता से जुड़ा हुआ है। इस मौके पर मुकेश शर्मा ने सीएम धामी को बुके व पीतल की गदा देकर सम्मानित भी किया। धामी ने मुकेश शर्मा के 25 साल के सामाजिक व राजनीतिक कार्यों का बखान कर उनकी पीठ थपथपाई।
इस मौके पर मुकेश शर्मा ने उत्तराखंड समाज के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि मां गंगा का उद्गम स्थल उत्तराखंड है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपकी वोट रूपी गंगा की सुनामी से विपक्ष के कचरे को गुड़गांव से बहाकर ले जाएगी। भारतीय संस्कृति की पक्षधर बीजेपी पुन : निर्मल जल की तरह आपकी सेवा में हमेशा खड़ी रहेगी। उत्तराखड़ सीएम पुष्कर धामी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले हरियाणा में दो जगह से सरकार चलती थी। रोहतक से बाप-बेटे की सरकार और दिल्ली से मां-बेटे की सरकार। सभी ने हरियाणा को प्रॉपर्टी डीलर बनकर लूटा। वो अभी से पर्ची-खर्ची से नौकरी व अपना घर भरने की बात कर रहे हैं।
————-