सोनीपत में असम के सीएम बिस्वा बोले, कांग्रेस बताए अपने उम्मीदवार के मां-बाप का नाम, सोनिया के भी रहे हैं दो नाम
सोनीपत 30 सितंबर। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार मुहिम चरम पर है। ऐसे में कमोबेश सभी पार्टियों के छोटे-बड़े नेता माहौल गर्मा वोटों का ध्रुवीकरण करने में जुटे हैं। एक-दूसरे को धमकाने के साथ औकात बता रहे है्ं। भाजपा इस मामले में सोमवार को सबसे आगे निकली नजर आई। सोनीपत में बीजेपी प्रत्याशी के हक में असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह अपने उम्मीदवार के मां-बाप का नाम बताए। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि सोनिया के भी दो नाम हैं।
फिर फायर-ब्रांड नेता बिस्वा बोले कि अगर कांग्रेस सोनीपत में चुनाव जीत गई तो यह एरिया मिनी बांग्लादेश और पाकिस्तान बन जाएगा। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार के धर्म पर भी सवाल उठाते लोगों से आह्वान किया कि पंवार को वोट मत देना। फिर कहा कि हम कांग्रेस को बोलेंगे कि आपने जो कैंडिडेट उतारा है, इनकी मां का, पिता का और खुद उनका ओरिजिनल नाम आकर बता दिजिए। कांग्रेस में दो-दो नाम होते हैं। सोनिया जी का भारत में आने पर नाम सोनिया गांधी हो गया। इटली में जाने पर उनका दूसरा नाम होता है।
बिस्वा ने कहा कि यहां कांग्रेस उम्मीदवार के भी दो-दो नाम बताए जाते हैं। इस दो नामधारी व्यक्ति को आप लोग चुनाव जीतने मत दीजिएगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र में तो मोदी की सरकार बनने पर मां-बेटे की सरकार बनाने के सपने पर पानी फिर चुका है। हरियाणा में भी बाप-बेटे की सरकार नहीं बनने वाली है। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम रोज असम में बांग्लादेशियों को पकड़ते हैं। पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेशी हरियाणा तक आ पहुंचे हैं। कांग्रेसी लीडर ही उनके आधार कार्ड बनवा देते हैं और वोट बैंक बना लेते हैं। कांग्रेस के नेता नामांकन करने जाता है और नारे पाकिस्तान जिंदाबाद के लगते हैं। भाजपा सरकार आने पर वीडियो में हम देखेंगे कि किन किन लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं। इन लोगों को धक्का मार-मारकर जेल भेजेंगे।