सिद्धू मूसेवाला के पिता सामने चुनाव लड़ेंगे गुरशरण, सर्वसम्मति से नहीं चुना गया सरपंच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मानसा 30 सितंबर। मानसा जिले के गांव मूसा में सरपंच पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। एक तरफ जहां गांव के लोग मूसेवाला के पिता को सरपंच बनाना चाहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। विगत दिन सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा गांववासियों से मीटिंग कर सर्वसम्मति से किसी को भी सरपंच बनाने की अपील की गई थी, लेकिन अभी तक इस गांव में कोई भी सर्वसमिति से पंचायत चुनने का प्रस्ताव पास नहीं हुआ। मरहूम गायक सुखदीप सिंह सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुने जाने का सोशल मीडिया पर फेक खबरें फैलाई जा रही है, जिसको लेकर सिद्धू मूसे वाला के परिवार के नजदीकियों ने बताया कि कोई भी सर्वसम्मति नहीं हुई। हालांकि सिद्धू मूसे वाला के पिता द्वारा विगत दिवस अपने गांव के लोगों से मीटिंग कर अपील की थी कि किसी भी व्यक्ति को सरपंच बना दो लेकिन सर्व सम्मति से चुनाव किया जाए, लेकिन अभी तक इस गांव में सरपंच और पंचायत पद के लिए कोई भी सहमति नहीं बनी। वहीं दूसरी और सिद्धू मूसे वाला के पिता के सामने चुनाव लड़ने वाले गुरशरण सिंह ने बताया के वह अपने नामकरण दाखिल कर रहे हैं और वह चुनाव लड़ेंगे।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

आयुष्मान भारत योजना अस्पतालों बकाया भुगतान में तेजी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सभी चिंताओं का होगा समाधान स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से की बैठक