इनेलो नेता अभय चौटाला गरजे, बिजली मुफ्त देंगे, खट्टर के दरवाजे पर टांग देंगे मीटर उखाड़कर
करनाल 30 सितंबर। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को करनाल में चुनावी रैली को संबोधित किया। उनके साथ इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला भी बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि आरक्षण में वर्गीकरण की तैयारी की जा रही है। ये लोग चुपके से सामान्य वर्ग को आरक्षण दे देंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस या भाजपा ने खुलकर नहीं बोला है। अधिकांश पार्टियां इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर विभाग में पद खाली पड़े हैं। मायावती और चौटाला ने असंध विधानसभा सीट से इनेलो-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार गोपाल राणा के लिए वोटों की अपील की।
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि सरकार बनते ही हरियाणा का सीएम चौधरी अभय सिंह चौटाला को ही बनाया जाएगा। बीएसपी का एक दलित डिप्टी सीएम और दूसरा डिप्टी सीएम सर्व समाज से बनाया जाएगा। हरियाणा में भी हम कमजोर और उपेक्षित लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। इसलिए आप लोगों को उत्तर प्रदेश की तरह हरियाणा में बसपा इनेलो की सरकार बनानी होगी। हमारी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में छात्रों, युवाओं, महिलाओं के लिए कई काम किए। किसानों की समस्याओं का भी समाधान किया गया। इतना ही नहीं, यूपी में सर्व समाज के लोगों के लिए काफी काम किए। देश में मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों की हालत अच्छी नहीं है। इनके अलावा हरियाणा प्रदेश सहित सर्व समाज में से गरीब, मजदूर, किसान, कर्मचारी, छोटा व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर काफी दुखी है।
अभय चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला ने पहले गरीबों को प्लॉट दिए थे, हम नए सिरे से 100 गज का प्लॉट देंगे और 2 पक्के मकान भी बनाकर देंगे। मैं बिजली फ्री करवा दूंगा। ये सारे मीटर मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर लटकवा देंगे। हम 7500 रुपए पेंशन देंगे। पढ़े लिखे बच्चों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, दो लाख नौकरियों के पद हरियाणा में खाली हैं। हर घर से एक पढ़े लिखे युवा को सरकारी नौकरी देंगे। जो बेरोजगार होंगे, उन्हें 2100 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। गैस का सिलेंडर पहली तारीख को फ्री घर पहुंचाएंगे। माताओं और बहनों को 1100 रुपए नमक मिर्च के भी देंगे। ओपीएस भी लागू करेंगे।
————